बांग्लादेश में मंगलवार को सुरक्षाकर्मियों और एक हिंदू नेता और इस्कॉन से जुड़े धर्मगुरु चिन्मय कृष्ण दास के समर्थकों के बीच हिंसक झड़प हो गई. इस झड़प में एक वकील की मौत हो गई है. स्थानीय मीडिया ने ये खबर दी है कि इस झड़प में पत्रकार समेत 10 लोग और घायल हुए हैं. शहर पुलिस उपायुक्त लियाकत अली ने एक व्यक्ति की मौत की पुष्टि की है.
इस वजह से हुआ बवाल
ढाका ट्रिब्यून अखबार की खबर के मुताबिक पीड़ित वकील की पहचान सदस्य सैफुल इस्लाम(35) के रूप में हुई है. सदस्य सैफुल इस्लाम सहायक लोक अभियोजक तथा चटगांव जिला बार एसोसिएशन के सदस्य भी है. हिंदू नेता और इस्कॉन से जुड़े धर्मगुरु चिन्मय कृष्ण दास कि गिरफ्तारी को लेकर यहां बवाल हुआ था.
शांति बनाए रखने का किया अनुरोध
जब चिन्मय कृष्ण दास को पुलिस वैन में भीड़ के बीचोंबीच से ले जाया जा रहा था. तब उन्होंने माइक के जरिए भीड़ से शांत होने का आग्रह भी किया था. वहीं कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे थे और लाठी चार्ज भी किया था.
यह भी पढ़ें: कौन हैं चिन्मय प्रभु, जिन्हें बांग्लादेश में किया गया गिरफ्तार, हिंदुओं के लिए कर रहे थे ये काम
इस्कॉन ने की भारत से अपील
चिन्मय कृष्ण दास को देशद्रोह और सांप्रदायिक महौल बिगाड़ने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. उनकी गिरफ्तारी पर भारतीय विदेश मंत्रालय ने नाराजगी जताई है. वहीं अब इस मामले में इस्कॉन ने भारत से दखल देने की अपील की है. इस्कॉन ने भारत सरकार से अपील की है कि वह बांग्लादेश सरकार से बात करके यह बताएं कि इस्कॉन का दुनिया में कहीं भी आतंकवाद से कोई लेना-देना नहीं है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Bangladesh: चिन्मय दास की गिरफ्तारी पर बड़ा बवाल, हिंसक झड़प में वकील की मौत, अब भारत से इस्कॉन की ये है मांग