डीएनए हिंदी: मशहूर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मुख्य आरोपी यानी लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) गैंग को दिल्ली पुलिस ने एक बड़ा खुलासा किया है. इसके मुताबिक गैंगस्टर इंडियन मुजाहिदीन (IM) के आतंकियों के फोन्स का इस्तेमाल कर रहा है, जे कि एक आतंकी संगठन हैं. दिल्ली पुलिस ने इस मामले कई नबंर्स को इटरसेप्ट हो गया है. ऐसे में अब तिहाड़ में लॉरेंस बिश्नोई के खिलाफ दिल्ली पुलिस और सख्ती अपना रही है.
पुलिस के मुताबिक स्पेशल सेल की जांच में पाया गया है कि लॉरेंस बिश्नोई तिहाड़ की जेल नंबर 8 से अपने गैंग को ऑपरेट करने के लिए आतंकी संगठन इंडियन मुजाहिदीन के मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर रहा था. जानकारी के मुताबिक इसी साल मार्च में जांच एजेंसियों ने 9643XXXXXX नंबर को नंबर इंटरसेप्ट किया था.
रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल अपनी जानकारी को पुख्ता करने के लिए लॉरेंस बिश्नोई, संपत नेहरा, बिंटू उर्फ मिंटू और दीपक उर्फ टीनू की आवाज के सैंपल की जांच करवाना चाहती है. वॉयस सैंपल की जांच के लिए दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने पटियाला हाउस कोर्ट में अर्जी दाखिल की है.
Bharat Jodo Yatra में आज शामिल होंगे आदित्य ठाकरे, महाराष्ट्र में आज 5वां दिन
लॉरेन्स बिश्नोई, संपत नेहरा समेत 20 गैंगस्टर्स के खिलाफ UAPA के तहत चार्जशीट दायर हो चुकी है. फिलहाल लॉरेन्स बिश्नोई सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस में पंजाब पुलिस की कस्टडी में है. आपको बता दें कि पंजाबी सिंगर सिद्धू मोसेवाला की हत्या के मामले में भी लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नाम आया था और उसके गुर्गों ने ही सिद्धू पर फायरिंग कर के उनकी जान ली थी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
लॉरेंस बिश्नोई पर हुआ बड़ा खुलासा, तिहाड़ में IM आतंकियों के फोन्स इस्तेमाल कर रहा गैंगस्टर