डीएनए हिंदी: चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Xi Jinping) ने अपनी सेना को एक ऐसा आदेश दिया है, जिससे भारत और ताइवान के साथ ही ड्रैगन के सभी पड़ोसी देशों की चिंता बढ़ने जा रही है. जिनपिंग ने अपनी सेना के जॉइंट ऑपरेशन कमांड सेंटर (Joint Operation Command Center) का निरीक्षण करने के दौरान पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (People's Liberation Army) को 'युद्ध के लिए तैयार रहने और युद्ध लड़ने' का आदेश दिया है. चीन का फिलहाल दक्षिण चीन सागर में मौजूद देशों से लेकर भारत तक के साथ तीखा टकराव चल रहा है. जिनपिंग ने पिछले महीने अपनी सत्ता बरकरार रखकर चीन की अंदरूनी राजनीति पर पकड़ मजबूत कर ली है. इसके तत्काल बाद 69 साल के जिनपिंग का ये आदेश उनकी तरफ से जल्द ही किसी कठोर कदम की संभावना जता रहा है.

पढ़ें- Nirav Modi को भारत लाने का रास्ता साफ, ब्रिटिश HC ने खारिज की प्रत्यर्पण रोकने की याचिका

चीन में तीनों सबसे शक्तिशाली पद संभाल रहे हैं जिनपिंग

जिनपिंग इस समय वहां के तीन सबसे शक्तिशाली पद संभाल रहे हैं. वे लगातार तीसरी बार चीन के राष्ट्रपति चुने गए हैं. साथ ही सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना (Communist Party Of China) के महासचिव भी हैं और सेंट्रल मिलिट्री कमीशन (CMC) के भी प्रमुख बनकर तीनों सेनाओं के मुखिया बन गए हैं. ऐसे में यदि वे युद्ध करने का आदेश देते हैं तो उनकी राह रोकने वाला कोई नहीं है.

पढ़ें - CJI: इन जजों के नाम है सबसे ज्यादा और सबसे कम समय तक मुख्य न्यायाधीश रहने का रिकॉर्ड

सेना को संबोधन में जिनपिंग ने क्या कहा

चीन की सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक, जिनपिंग ने मंगलवार को CMC प्रमुख के तौर पर कमांड सेंटर का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने चीनी सेना को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि दुनिया बहुत ज्यादा परिवर्तनों से गुजर रही है. इस कारण चीन इस समय राष्ट्रीय सुरक्षा को चुनौती देने वाली लगातार बढ़ रही अस्थिरता का सामना कर रहा है. इसके चलते चीन की पूरी सेना का युद्ध की तैयारी में जुट जाना चाहिए. साथ ही युद्ध लड़ने और उसे जीतने की क्षमता बढ़ाने के लिए भी फुल पॉवर दिखानी चाहिए.

पढ़ें- इमरान खान पर फिर लटकी गिरफ्तारी की तलवार, अब प्रतिबंधित फंडिंग मामले में FIR

सेना हमेशा रहे एक्शन मोड में

जिनपिंग ने सेना को महज तैयारी करने का ही आदेश नहीं दिया है. उन्होंने सेना को तैयार में अपनी फुल पॉवर का इस्तेमाल करने के लिए कहने के साथ ही हर समय एक्शन मोड में रहने का भी आदेश दिया है. उन्होंने कहा, सेना को हमेशा अलर्ट रहना चाहिए ताकि आदेश मिलते ही तत्काल युद्ध शुरू किया जा सके. 

चीनी अखबार साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट ने CMC के पूर्व उपप्रमुख जनरल शू क्विलांग (Xu Qiliang) के हवाले से कहा कि सेना को हर समय कमान पर चढ़े तीर जैसी तैयारी करनी चाहिए ताकि सैनिक हर समय लड़ने के लिए तैयार रहें. 

क्या है जिनपिंग के इस आदेश का मतलब

चीन इस समय दक्षिणी चीन सागर पर अपना पूर्ण नियंत्रण करने के लिए वियतनाम से लेकर जापान तक सभी देशों से टकराव के मोड में है. इसके अलावा ताइवान पर अपना कब्जा बनाने के लिए वे साफतौर पर युद्ध का सहारा लेने की बात कर चुके हैं. भारत के साथ भी पूर्वी लद्दाख में भले ही चीनी सेना कई जगह पीछे हटी है, लेकिन दोनों सेनाओं में गतिरोध अब भी कायम है. साथ ही लद्दाख से सटी LAC पर चीन की तरफ से लगातार सैन्य इंफ्रास्ट्रक्चर बनाने की जानकारी भी सामने आ रही है. ऐसे में जिनपिंग का आदेश साफतौर पर किसी न किसी जगह लाल सेना के मोर्चा खोलने की तरफ इशारा कर रहा है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Latest News Xi Jinping called China to ready for war who is on target India or Taiwan
Short Title
China करने वाला है युद्ध, जिनपिंग ने कहा- तैयार हो जाओ, भारत तो नहीं निशाने पर
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Xi Jinping
Date updated
Date published
Home Title

China करने वाला है युद्ध, जिनपिंग ने कहा- तैयार हो जाओ, कहीं भारत तो नहीं निशाने पर!