डीएनए हिंदी: यूक्रेन युद्ध (Ukraine War) में 3 लाख रिजर्व सैनिक भेजने और रूसी राष्ट्रपति व्लादीमिर पुतिन (Vladimir Putin) के एटमी हमले की चेतावनी देने के बाद रूस में खलबली का माहौल बन गया है. देश में मार्शल लॉ लागू होने की संभावना के बीच रूसी नागरिक देश छोड़कर भागने लग गए हैं. इसके चलते रूस से बाहर जाने वाली सभी फ्लाइट्स पूरी तरह बुक हो गई हैं. 

बहुत सारे न्यूज आउटलेट्स और पत्रकारों ने ट्विटर पर दावा किया है कि रूसी एयरलाइंस ने 18 से 65 साल तक के रूसी पुरुषों को विदेश जाने का टिकट देना बंद कर दिया है. 

पढ़ें- Hijab Ban केस और पीएफआई की भूमिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सुरक्षित रखा फैसला, लगेगा बैन या मिलेगी परमिशन?

बुधवार को विदेशी फ्लाइट्स का हर टिकट बिक गया

रूस के पड़ोसी देशों आर्मीनिया (Armenia), जॉर्जिया (Georgia), अजरबैजान (Azerbaijan) और कजाकिस्तान (Kazakhstan) के शहरों में सीधा जाने वाली सभी फ्लाइट्स की बुधवार को हर एक टिकट बिक गई. टिकट बिक्री का यह आंकड़ा रूस में बेहद पॉपुलर वेबसाइट एवियासेल्स दिखा रही है. टर्किश एयरलाइंस ने अपनी वेबसाइट पर घोषणा की कि रूस से इस्तांबुल (Istanbul) जाने वाली उसकी सभी फ्लाइट्स शनिवार तक पूरी तरह बुक हो गई है. 

पढ़ें- Britain में हिंदू मंदिरों पर हमले से भारत चिंतित, जयशंकर ने UN में ब्रिटिश मंत्री को चेताया

पुतिन के टीवी पर भाषण के बीच ही मची भगदड़

टिकट खरीद की यह भगदड़ पुतिन की तरफ से टेलीविजन पर दिए संबोधन के बीच में ही शुरू हो गई. इस संबोधन में पुतिन ने यूक्रेन में हार की खबरों को गलत बताया. साथ ही अमेरिका समेत नाटो देशों की तरफ से रूस पर परमाणु हमला करने की संभावना पर बदले में रूस की तरफ से भी एटमी अटैक किए जाने की चेतावनी दी. साथ ही यूक्रेन में युद्ध तेज करने की घोषणा की थी.

पढ़ें- ISI Agent Killed: नेपाल में आईएसआई एजेंट की हत्या, वायरल हुआ वीडियो

विदेश जाने की मंजूरी रक्षा मंत्रालय से लेनी होगी

Fortune की रिपोर्ट के मुताबिक, देश से बाहर जाने की इजाजत के लिए एक नियम तय किया गया है. विदेश जाने के इच्छुक युवाओं को रूस के रक्षा मंत्रालय से अप्रूवल लेना होगा और इसका कारण बताना होगा. वहां से हरी झंडी मिलने के बाद ही उन युवाओं को देश छोड़ने की मंजूरी दी जाएगी.

पढ़ें- UNSC में भारत को स्थायी सदस्यता दिलाना चाहता है अमेरिका, राष्ट्रपति Joe Biden ने किया समर्थन

लुहांस्क और दोनात्सक में इसी सप्ताह हो सकता है जनमत

रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि यूक्रेन से अलग होने की घोषणा करने वाले लुहांस्क (Luhansk) और दोनात्सक (Donetsk) प्रांतों में रूस जनमत की प्रक्रिया तेज कर सकता है. माना जा रहा है यह जनमत इसी सप्ताह कराया जा सकता है, जिससे पुतिन को इन दोनों प्रांतों के यूक्रेन से अलग होने और रूस के नए प्रांत बनने की ऑफिशियल घोषणा करने का मौका मिल सके.

पढ़ें- Kashmir मुद्दे पर बदलने लगे हैं तुर्की के सुर, क्या काम आ रही है भारतीय कूटनीति?

रूसी रक्षा मंत्री ने कहा था- 3 लाख लोग भर्ती करेंगे

पुतिन के टीवी संबोधन के बाद रूस के रक्षा मंत्री सर्गेई शूएगू (Sergey Shoigu) ने दावा किया था कि देश के 3,00,000 युवाओं को सेवा के लिए बुलाया जाएगा. बता दें कि रूस के यूक्रेन में 'स्पेशल मिलिट्री ऑपरेशन' को छह महीने से ज्यादा समय हो चुका है. इस दौरान हजारों लोगों की जान जा चुकी है और लाखों लोग विस्थापित हुए हैं, लेकिन पुतिन ने युद्ध रोकने से इनकार कर दिया है. साथ ही पश्चिमी देशों पर 'ब्लैकमेलिंग और धमकी' का आरोप लगाया है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Latest News What is Putin new war plan Russian Airlines Stop Selling Tickets To Men Aged 18-65
Short Title
रूसी एयरलाइंस नहीं दे रही 18-65 आयु वालों को विदेश टिकट, क्यों मची वहां भगदड़
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
russia
Date updated
Date published
Home Title

Ukraine War: रूस से बाहर नहीं जा पाएंगे 18 से 65 साल के पुरुष, जानिए इसका कारण