डीएनए हिंदी: भारत और अमेरिका के संबंधों में थोड़ी खटास दिखाई दे रही है. जहां भारत को अमेरिका की दोबारा पाकिस्तान के साथ बढ़ाई जा रही नजदीकी नहीं भा रही है, वहीं इस पर ऐतराज जताने के बाद अमेरिका को भारत में आतंकवाद और अपराध दिखाई देने लगा है. कम से कम शुक्रवार का घटनाक्रम ऐसे ही संकेत दे रहा है. भारत ने अमेरिकी राजदूत की पाकिस्तानी कब्जे वाले कश्मीर (PoK) की यात्रा करने पर ऐतराज जताया. इसके थोड़ी देर बाद ही अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने अपने नागरिकों के लिए नई ट्रैवल एडवाइजरी जारी कर दी, जिसमें भारत में अपराध और आतंकवाद के कारण यहां की यात्रा करते समय अतिरिक्त सावधानी बरतने के लिए कहा गया है.

क्या कहा भारत ने US राजदूत के PoK जाने पर

पाकिस्तान में तैनात अमेरिकी राजदूत डोनाल्ड ब्लूम ने हाल ही में पाकिस्तानी कब्जे वाले कश्मीर का दौरा किया था. ब्लूम ने इस दौरे में इसे 'आजाद कश्मीर' कहा था, जिस पर भारत ने तत्काल ऐतराज जता दिया था. शुक्रवार को एक बार फिर विदेश मंत्रालय ने इस दौरे पर ऐतराज किया. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा, अमेरिकी राजदूत के PoK की यात्रा करने और वहां बैठकें करने पर हमने आपत्ति जताई है. हमने इस बारे में अमेरिका को बता दिया है. 

पढ़ें- Uttarkashi Avalanche: क्या भूकंप के कारण हुआ था हिमस्खलन, अब तक तलाशे जा चुके हैं 26 शव

इसके बाद आई नई ट्रैवल एडवाइजरी में घटाया भारत का स्तर

भारत के ऐतराज जताने के बाद अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने नई ट्रैवल एडवाइजरी जारी की. इसमें भारत का ट्रैवल एडवाइजरी लेवल 1 नंबर से घटाकर 2 नंबर कर दिया गया है. यह लेवल 1 से 4 के स्केल पर रखा जाता है. इस एडवाइजरी में अमेरिका ने अपने नागरिकों से कहा है कि वे भारत में 'अपराध और आतंकवाद' के कारण वहां की यात्रा करने के दौरान 'अतिरिक्त सावधानी' बरतें.

पढ़ें- Sena Vs Sena: शिंदे ने मांगा तीर-धनुष वाला निशान, चुनाव आयोग से बोले ठाकरे- जिसने पार्टी छोड़ी, उसका कैसा हक

जम्मू-कश्मीर में बिल्कुल ना जाएं अमेरिकी नागरिक

साथ ही अमेरिका ने अपने नागरिकों को जम्मू-कश्मीर की यात्रा नहीं करने की सलाह दी है. हालांकि उन्होंने पूर्वी लद्दाख और उसकी राजधानी लेह में जाने से अपने नागरिकों को नहीं रोका है. अमेरिका ने साफतौर पर कहा है कि जम्मू-कश्मीर आतंकवाद और नागरिक अशांति के चलते उसके नागरिकों के लिए खतरा हो सकता है. उसने अपने नागरिकों को भारत-पाकिस्तान सीमा के 10 किलोमीटर दायरे में बिल्कुल नहीं जाने के लिए कहा है, क्योंकि इस दायरे में दोनों देशों के बीच सशस्त्र संघर्ष हो सकता है.

पढ़ें- SC Quota: धर्म बदलने वाले दलितों को मिल सकता है आरक्षण, संभावना तलाशने के लिए आयोग गठित 

भारत में बेहद तेजी से बढ़ रहे हैं रेप केस

अमेरिका ने ट्रैवल एडवाइजरी में चेतावनी दी है कि भारत सरकार के आंकड़ों में वहां रेप को सबसे ज्यादा तेजी से बढ़ता अपराध बताया गया है. यौन हमले जैसे हिंसक अपराध टूरिस्ट साइट्स व अन्य लोकेशन पर बढ़े हैं. आतंकवादी बिना किसी वार्निंग के हमला कर सकते हैं, टूरिस्ट्स को निशाना बना सकते हैं. वे ट्रांसपोर्टेशन हब्स, मार्केट, शॉपिंग मॉल्स और सरकारी प्रतिष्ठानों पर भी हमले कर सकते हैं.

पढ़ें- 'मैं कभी हिंदू देवताओं की पूजा नहीं करूंगा', AAP मंत्री ने धर्मांतरण के दौरान लगाए हिंदू विरोधी नारे

भारत-अमेरिका में हालिया तनाव

  • चीन के खिलाफ मानवाधिकार हनन के अमेरिकी प्रस्ताव पर भारत ने नहीं की UNHRC में वोटिंग
  • रूस के खिलाफ यूक्रेन हमले को लेकर UNGC में वोटिंग के दौरान भी भारत रहा था अनुपस्थित
  • अमेरिका ने पाकिस्तान के F-16 लड़ाकू विमानों के लिए एडवांस तकनीक देने की हामी भरी
  • अमेरिका के राजदूत ने पाकिस्तानी कब्जे वाले कश्मीर को आजाद कश्मीर कहकर पुकारा

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
Latest News US new travel advisory suggest more caution in India due to crime and terrorism
Short Title
भारत ने अमेरिकी राजदूत के PoK दौरे पर सवाल उठाए, US ने घटा दिया ट्रैवल लेवल
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
India Vs USA
Date updated
Date published
Home Title

भारत ने अमेरिकी राजदूत के PoK दौरे पर सवाल उठाए, US ने घटाया भारतीय ट्रैवल एडवाइजरी लेवल