डीएनए हिंदी: रूस के राष्ट्रपति व्लादीमिर पुतिन (Vladimir Putin) ने यूक्रेन (Russia ukrain war) के साथ चल रहे युद्ध को निर्णायक मोड़ पर पहुंचाने की तैयारी कर ली है. यूरोप के साथ गैस के दामों पर चल रही तनातनी के बीच रूस ने यूरोप पर कब्जे की तारीख तय कर दी है. AFP के मुताबिक, बुधवार को रूस की सत्ताधारी पार्टी ने कहा कि यूक्रेन के कब्जे वाले इलाकों को रूसी टैरेटरी में शामिल करने के लिए वह 4 नवंबर को एनेक्सेशन (annexation) वोट कराएगी.

यह घोषणा यूक्रेनी सेना की तरफ से क्रीमिया (Crimea) में 9 अगस्त को रूसी एयरबेस पर हुए रॉकेट अटैक की जिम्मेदारी लेने के बाद की गई है. साथ ही इसे यूरोपियन यूनियन (European Union) की तरफ से रूसी गैस सप्लाई की अधिकतम कीमत तय करने के प्रस्ताव का रूसी जवाब भी माना जा रहा है, जिसकी चेतावनी पुतिन ने पहले ही दे दी थी. 

पढ़ें- पाकिस्तान का इंग्लैंड जितना हिस्सा पानी में डूबा, हर 7 में 1 नागरिक प्रभावित, क्यों हुआ ऐसा हाल?

पुतिन ने यूक्रेन की सरकार को बताया 'अवैध'

रूस की सत्ताधारी पार्टी की तरफ से एनेक्सेशन की तारीख घोषित करने से पहले पुतिन ने यूक्रेन की सरकार के खिलाफ तीखा बयान दिया. पुतिन ने कहा, यह एक अवैध सरकार है, क्योंकि इसका गठन साल 2014 में तत्कालीन सरकार का अवैध तरीके से तख्तापलट करने के जरिए किया गया है. 

पढ़ें- बाइडेन प्रशासन में एक और भारतीय, पहले जिस कोर्ट में क्लर्क थे, अब वहीं जज बनेंगे अरुण

चीनी राष्ट्रपति से मुलाकात करेंगे पुतिन

रूस की तरफ से यूक्रेनी इलाकों पर कब्जे की घोषणा उस खबर के बाद आई है, जिसमें कहा गया है कि व्लादीमिर पुतिन अगले सप्ताह चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Xi Jinping) से मुलाकात करेंगे. दोनों नेताओं की मुलाकात उज्बेकिस्तान (Uzbekistan) के समरकंद (Samarkand) में 15 और 16 सितंबर को होने जा रही SCO समिट (Shanghai Cooperation Organization summit) के दौरान अलग से होगी. वैश्विक स्तर पर यह चिंता जताई जा रही है कि रूस की तरफ से यूक्रेनी इलाकों पर कब्जे का चीन खुला समर्थन करेगा, जिससे उसके भी ताइवान (Taiwan) पर कब्जा करने की राह खुल जाएगी.

पढ़ें- James Webb Telescope ने अंतरिक्ष में कैद की एक और हैरान करने वाली तस्वीर, जानिए क्या हैं इसके मायने?

यूक्रेनी सेना प्रमुख ने कहा- रूस कर सकता है न्यूक्लियर हमला

यूक्रेन के सेना प्रमुख वैलेरी जालूझनाई (Valeriy Zaluzhnyi) ने कहा है कि रूस की तरफ से टेक्टिकल न्यूक्लियर वैपन्स के इस्तेमाल के उपयोग के खतरे की अनदेखी नहीं की जा सकती. साथ ही उन्होंने चेतावनी दी कि ऐसा कोई भी हमला दोनों देशों के बीच सीमित परमाणु युद्ध शुरू कर सकता है. यूक्रेन की सरकारी न्यूज एजेंसी यूक्रिनफॉर्म (Ukrinform) में पब्लिश आर्टिकल में जनरल वैलेरी के हवाले से कहा गया है कि इस सीमित परमाणु युद्ध में दुनिया के अग्रणी देशों के सीधे शामिल होने की संभावना से भी पूरी तरह इन्कार करना असंभव है. इसके चलते तीसरे विश्व युद्ध के शुरू होने की संभावना पहले ही दिखाई देने लगी है.

पढ़ें- Supreme Court की संविधान पीठ बनी 'ग्रीन बेंच', पेपरलैस होगी सुनवाई, वकीलों को दिया ये आदेश

EU ने यूक्रेन के लिए मंजूर की 5 अरब यूरो की मदद

रूस की तरफ से लगातार आपत्तियों के बावजूद अमेरिका और यूरोप ने यूक्रेन की मदद जारी रखी हुई है. अब यूरोपियन यूनियन (EU) ने यूक्रेन के लिए 5 अरब यूरो की मैक्रो-फाइनेंशियल मदद की मंजूरी दी है. इस मदद के लिए यूक्रेन के राष्ट्रपति वोल्दोमीर जेलेंस्की (Volodymyr Zelensky) ने ट्वीट करते हुए EU को धन्यवाद दिया है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
latest news ukraine war updates Russia announced date of annexation for occupied Ukraine territories
Short Title
Putin ने तय की यूक्रेन पर रूस के कब्जे की तारीख, उनकी पार्टी ने की घोषणा
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
putin
Date updated
Date published
Home Title

Vladimir Putin ने तय की यूक्रेन पर रूस के कब्जे की तारीख, उनकी पार्टी ने की है ये खास घोषणा