डीएनए हिंदी: यूक्रेन के खिलाफ युद्ध (Ukraine War) में रूस की तरफ से परमाणु हथियारों के इस्तेमाल की धमकी के बीच भारत ने एक नई एडवाइजरी जारी की है. यूक्रेन में मौजूद भारतीय दूतावास (Embassy of India in Ukraine) ने यह एडवाइजरी युद्ध के बावजूद वहां रुके हुए भारतीयों के लिए जारी की है, जिसमें सभी भारतीयों को तत्काल यूक्रेन छोड़ देने की सलाह दी गई है. इस एडवाइजरी के बाद यह माना जा रहा है कि भारत को रूस-यूक्रेन के बीच परमाणु युद्ध छिड़ने की पूरी संभावना बनती दिख रही है. इसी कारण यह सलाह अपने नागरिकों को दी गई है.

पढ़ें- गीदड़ भभकी है पुतिन के न्यूक्लियर वार की धमकी, यूक्रेन पर अटैक कर ख़ुद भी तबाह हो जाएगा रूस, जानिए कैसे

जो भी मिले, उसी तरीके से छोड़ दो यूक्रेन

भारतीय दूतावास के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से नई एडवाइजरी ट्वीट की गई है. इस ट्वीट में दूतावास के अधिकारियों ने यूक्रेन में बचे रह गए सभी भारतीय नागरिकों को यूक्रेन छोड़ने के लिए कहा है. दूतावास ने कहा है कि यूक्रेन में बचे रह गए छात्रों समेत सभी भारतीय नागरिक जो भी तरीका उपलब्ध हो, उसका इस्तेमाल करते हुए जल्द से जल्द यूक्रेन छोड़ दें. 

इसके अलावा दूतावास ने भारत से यूक्रेन आने की प्लानिंग कर रहे लोगों को भी यह खयाल छोड़ने की सलाह दी है. दूतावास ने कहा है कि यूक्रेन में रोजाना बदतर हो रहे सुरक्षा हालातों और हालिया दिनों में बढ़ी मृतकों की संख्या को देखते हुए भारतीय नागरिकों को वहां की यात्रा नहीं करने की सलाह दी जा रही है.

पुतिन ने दी है ये चेतावनी

दरअसल रूस ने पिछले दिनों यूक्रेन के चार इलाकों को उससे अलग स्वतंत्र घोषित करने के बाद अपने राज्य घोषित कर दिया है. रूस के इस कदम की दुनिया भर में आलोचना हो रही है, लेकिन यूक्रेन ने किसी भी कीमत पर इन इलाकों को वापस लेने की घोषणा की है. इसके बाद क्रीमिया को रूस से जोड़ने वाले पुल पर बम विस्फोट हुआ था, जिसमें बहुत सारे रूसी नागरिक व सैनिक मारे गए थे. 

पढ़ें- Russia-Ukraine War: परमाणु हमले के डर से यूक्रेनी लोग क्यों खरीद रहे आयोडीन की गोलियां, जानिए बचाव में कितनी है असरदार

इसके बाद रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन पर तीखे हमले तेज करा दिए थे. इन हमलों में शुरुआत में बहुत सारे यूक्रेनी नागरिक मारे गए, लेकिन बाद में वहां की सेना ने पलटवार करते हुए रूसी सेना को नुकसान पहुंचाना शुरू कर दिया है. इससे अपनी सेना का मनोबल गिरता देखकर पुतिन ने पश्चिमी देशों को चेतावनी दी है कि वह अपने इलाकों की सुरक्षा के लिए परमाणु हथियारों का भी इस्तेमाल कर सकता है.

पढ़ें- Hybrid Terrorist: कौन होते हैं हाइब्रिड आतंकी? सुरक्षाबलों के लिए क्यों बने हुए हैं चुनौती

क्या भारत को मिला है कोई इंटरनल क्लू!

भारत के आनन-फानन में अपने सभी नागरिकों को यूक्रेन छोड़ने की एडवाइजरी जारी करने से कई सवाल खड़े हो रहे हैं. एक्सपर्ट्स का मानना है कि भारत और रूस के बीच गहरे दोस्ताना संबंध हैं. भारत ने अब तक संयुक्त राष्ट्र में भी यूक्रेन युद्ध के मसले पर रूस का खुलकर विरोध नहीं किया है. एक्सपर्ट्स का कहना है कि ऐसे में कहीं रूस की तरफ से यूक्रेन में परमाणु हमला करने से जुड़ा कोई इशारा तो भारत को नहीं किया गया है, जिससे वह समय रहते अपने नागरिकों को सुरक्षित वापस ला सके.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Latest News Ukraine war updates India advise all indians to leave ukraine in fear of russian nuclear attack
Short Title
यूक्रेन से वापस लौटें सभी भारतीय, क्या भारत ने परमाणु हमले के डर से दी सलाह
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Indian Medical Student from Ukraine
Date updated
Date published
Home Title

यूक्रेन से वापस लौटें सभी भारतीय, क्या भारत ने परमाणु हमले के डर से दी ये सलाह