डीएनए हिंदी: स्वास्थ्य जगत से एक अच्छी खबर सामने आ रही है. पहली बार लैब में बनाए गए कृत्रिम खून का इंसानों पर क्लीनिकल ट्रायल शुरू हो गया है. ब्रिटेन में वैज्ञानिकों ने लैब में बनाए गए ब्लड सेल्स को एक इंसानी शरीर में चढ़ाया है. यह इस तरह का दुनिया में पहला क्लीनिकल ट्रायल बताया जा रहा है. यदि ये ब्लड सेल्स इंसानी शरीर में सुरक्षित और प्रभावी साबित होते हैं तो दुनिया में रोजाना खून की कमी के कारण अस्पतालों में दम तोड़ने वाले हजारों इंसानों की जिंदगी बचाने की राह खुल जाएगी. साथ ही इससे उन लोगों के इलाज में भी क्रांति आएगी, जो सिकल सेल और रेअर ब्लड टाइप्स जैसे ब्लड डिसऑर्डर्स से जूझ रहे हैं. अभी तक इन डिसऑर्डर्स के कारण बहुत सारे लोगों के लिए पूरी तरह मैच करने वाला खून पर्याप्त मात्रा में तलाशना असंभव सा काम होता है.

पढ़ें- Lunar Eclipse: 8 नवंबर को लगेगा पूर्ण चंद्र ग्रहण, क्यों इसे कहते हैं ब्लड मून, कैसा नजर आएगा चांद?

स्टेम सेल्स डोनर्स की मदद से तैयार किया लैब में खून

PTI के मुताबिक, ब्रिटेन की कैंब्रिज यूनिवर्सिटी (University of Cambridge) के शोधकर्ताओं समेत इस प्रयोग में जुटी पूरी टीम कृत्रिम ब्लड सेल्स को लेकर बेहद उत्साहित है. उनका कहना है कि ये ब्लड सेल्स डोनर्स से मिले स्टेम सेल्स की मदद से लैब में तैयार किए गए हैं. अब इन रेड सेल्स को पूरी तरह स्वस्थ दो वॉलंटियर्स में ट्रांसफ्यूज किया गया है, जिनकी हर पल निगरानी की जा रही है. उनका कहना है कि यह दुनिया का पहला मौका है, जब रेड ब्लड सेल्स को लैब के अंदर तैयार किया गया है और ब्लड ट्रांसफ्यूजन के ट्रायल के हिस्से के तौर पर इन्हें दूसरे व्यक्ति को चढ़ाया गया है.

पढ़ें- Elon Musk ने बदल दिए Twitter के कई नियम, प्राइवेसी और सेफ्टी पर दिया ज्यादा ध्यान

कितने दिन जिंदा रहेंगे रेड सेल, इसकी स्टडी

क्लीनिकल ट्रायल के दौरान शोधकर्ताओं की टीम यह स्टडी करेगी कि इंसानी शरीर के अंदर ये रेड ब्लड सेल कितने दिन जिंदा रहेंगे. कैंब्रिज यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर और NHS ब्लड एंड ट्रांसप्लांट के चीफ इन्वेस्टिगेटर सेड्रिक घेवाएर्ट ने कहा, हमें उम्मीद है कि हमारे लैब में बने रेड ब्लड सेल्स ब्लड डोनर्स से मिलने वाले सेल्स के मुकाबले ज्यादा लंबे समय तक चलेंगे. यदि हमारा ट्रायल, जो दुनिया में अपनी तरह का पहला ट्रायल है, सफल रहा तो इसका मतलब होगा कि फिलहाल रेगुलर लॉन्ग टर्म ट्रांसफ्यूजन्स की जरूरत वाले मरीजों को भविष्य में कम ट्रांसफ्यूजन की जरूरत होगी. इससे उनकी देखभाल में बड़ी मदद मिलेगी.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Latest News Science Health updates first time Lab Grown Blood infused in People for World First Clinical Trial
Short Title
लैब में बने खून का क्लीनिकल ट्रायल शुरू, पहली बार इंसान को चढ़े कृत्रिम ब्लड सेल
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Lab Grown Blood Cells
Date updated
Date published
Home Title

लैब में बने खून का क्लीनिकल ट्रायल शुरू, पहली बार किसी इंसान को चढ़ाए गए कृत्रिम ब्लड सेल