डीएनए हिंदी: ब्रिटेन (Britain) के 57वें प्रधानमंत्री बनने के बाद मंगलवार रात को ही भारतीय मूल के ऋषि सुनक (Rishi Sunak) ने अपनी कैबिनेट के कुछ चेहरों की घोषणा कर दी. सुनक ने जहां पूर्व विदेश मंत्री डोमिनिक रॉब (Dominic Raab) को अपना उपप्रधानमंत्री (British Deputy Prime Minister) नियुक्त किया है, वहीं कानून मंत्रालय की जिम्मेदारी भी उन्हें ही सौंपी है. सुनक ने महज 11 दिन पहले वित्त मंत्री बनते ही तत्कालीन प्रधानमंत्री लिज ट्रस (Liz Truss) की लचीली टैक्स नीतियों को हटाने पर चर्चा में रहे वित्त मंत्री जेरेमी हंट (Jeremy Hunt) को इसी पद पर बरकरार रखा है. इसके अलावा एक मंत्री ऐसी हैं, जिन्हें शामिल करने के फैसले से सुनक ने सभी को हैरान कर दिया है और उनकी आलोचना भी शुरू हो गई है. ये मंत्री भारतीय मूल की सुएला ब्रेवरमैन (Suella Braverman), जिन्होंने ट्रस के इस्तीफे से महज एक दिन पहले इस्तीफा देकर उनकी सरकार को डगमगाने में अहम भूमिका निभाई थी.
फिर से गृह मंत्री बनाई गई हैं सुएला
सुनक ने भी सुएला ब्रेवरमैन को अपनी कैबिनेट में गृह मंत्री बनाया है. इससे पहले लिज ट्रस की कैबिनेट में भी सुएला ब्रेवरमैन गृह मंत्री का पद ही संभाल रही थी. ट्रस के इलेक्शन कैंपेन के दौरान उनकी सबसे विश्वस्त सहयोगी रहीं सुएला महज 45 दिन की सरकार के दौरान उनकी ही आर्थिक नीतियों की सबसे बड़ी आलोचक बन गई थीं. सुएला के इस्तीफे के बाद ही कंजर्वेटिव पार्टी के सांसदों ने ट्रस के खिलाफ अंदरूनी बगावत कर दी थी, जिसके चलते ट्रस को न चाहते हुए भी इस्तीफा देना पड़ा था.
पढ़ें- Rishi Sunak को किंग चार्ल्स ने PM नियुक्त किया, 200 साल में सबसे युवा ब्रिटिश प्रधानमंत्री बने
सुनक के समर्थन से सुएला ने सभी को चौंकाया था
सुएला ने उस समय सभी को चौंका दिया था, जब उन्होंने ट्रस का उत्तराधिकारी चुनने के दौरान ऋषि सुनक का समर्थन किया. इससे पहले ट्रस के इलेक्शन कैंपेन को संभालने के दौरान वे सुनक की नीतियों की सबसे बड़ी आलोचक थीं, लेकिन उनके समर्थन में सोमवार को सुएला ने द टेलीग्राफ न्यूजपेपर में लेख लिखा था. इस लेख में सुएला ने ब्रिटेन में स्थिरता के लिए ऋषि सुनक को प्रधानमंत्री बनाए जाने की वकालत की थी.
पढ़ें- ऋषि सुनक के PM बनने से पहले बोलीं लिज ट्रस- ब्रिटेन के आने वाले हैं अच्छे दिन
खुद भी शामिल थीं बोरिस जॉनसन के बाद पीएम पद की होड़ में
सुएला ब्रेवरमैन खुद भी प्रधानमंत्री बनने की होड़ में शामिल रह चुकी हैं. उन्होंने इस साल के मध्य में तत्कालीन प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के इस्तीफे के बाद कंजर्वेटिव पार्टी के अंदर नया पीएम चुनने के लिए शुरू हुए निर्वाचन में दावेदारी पेश की थी. हालांकि वे पर्याप्त सांसदों का समर्थन नहीं जुटा पाई थीं और बीच में ही रेस से बाहर हो गई थीं.
पढ़ें- Rishi Sunak Net Worth: जानिए कितने अमीर हैं यूके के नए पीएम ऋषि सुनक और उनकी पत्नी?
गृहमंत्री के तौर पर भारत को लेकर दिया था विवादित बयान
सुएला ब्रिटिश गृहमंत्री के तौर पर उस समय विवादों में फंस गई थीं, जब उन्होंने ब्रिटेन और भारत के बीच हो रहे मुक्त व्यापार समझौते (FTA) को लेकर चिंता जता दी थी. उन्होंने कहा था कि FTA के कारण ब्रिटेन में भारतीयों की बाढ़ आ जाएगी, जिससे हमारा यूरोपियन यूनियन (EU) से ब्रेग्जिट (Brexit) का मकसद नुकसान में रह सकता है. अब दोबारा गृहमंत्री बनने के बाद उन पर हर भारतीय की निगाह रहेगी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Rishi Sunak मंत्रिमंडल में लिज ट्रस की सत्ता हिलाने वाली भारतीय भी शामिल