डीएनए हिंदी: पाकिस्तान (Pakistan) में अल्पसंख्यकों की बदहाल हालत की पोल एक बार फिर खुल गई है. एक सिख शिक्षिका दीना कौर (Deena Kaur) का अपहरण करने के बाद जबरन धर्म परिवर्तन कराने का मामला सामने आया है. दीना कौर का अपहरण करने वाले से ही उसका जबरदस्ती निकाह भी करा दिया गया. इससे सिख समुदाय में रोष का माहौल है.
शनिवार को हुई इस घटना के खिलाफ सोमवार को सिख समुदाय ने पाकिस्तान में बड़े पैमाने पर प्रदर्शन कर अपना विरोध जताया.
रविवार को दी परिवार को निकाह की जानकारी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, खैबर पख्तूनवाह (KPK) प्रांत के पीर बाबा (Peer Baba) एरिया में कट्टरपंथी मुस्लिमों ने शनिवार को सिख टीचर दीना कौर का अपहरण कर लिया. अपहरण के बाद उसे जबरन इस्लाम धर्म स्वीकार कराया गया. इसके बाद उसका निकाह अपहरण करने वालों में से ही एक युवक के साथ करा दिया गया.
दीना कौर के गायब होने से परेशान उनके परिवार को इस बात की जानकारी रविवार को अपहरणकर्ताओं ने ही दी. उन्होंने बताया कि दीना कौर ने इस्लाम धर्म ग्रहण कर लिया है और उसका निकाह करा दिया गया है.
परिवार की शिकायत पुलिस ने नहीं की दर्ज
रिपोर्ट्स में आगे कहा गया है कि दीना कौर के परिजन जब इस बात की शिकायत लेकर पुलिस के पास गए तो उन्हें थाने से वापस भेज दिया गया. आरोप है कि पुलिस ने शिकायत दर्ज करने से इनकार कर दिया. साथ ही पुलिस ने उन्हें यह मामला ज्यादा नहीं उछालने की ताकीद की.
Protest by Sikh community in Pakistan against forced conversion of Sikh girl Deena Kaur and lack of judicial support to Sikh community in Pakistan@DrSJaishankar Ji@ANI @CNNnews18 @News18Punjab @News18India @ZeeNews @republic @thetribunechd @punjabkesari https://t.co/X3OuzUpE5U pic.twitter.com/chWCzSi3qx
— Manjinder Singh Sirsa (@mssirsa) August 21, 2022
सोमवार को सिख समुदाय ने किया प्रदर्शन
लड़की का अपहरण होने और पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं होने को लेकर सिख समुदाय में बेहद रोष का माहौल है. सोमवार को सिख समुदाय ने इसके विरोध में प्रदर्शन भी किया. इस विरोध प्रदर्शन के वीडियो भी ट्विटर पर शेयर किए गए हैं, जिनमें सिख समुदाय बेहद गुस्से में दिखाई दे रहा है.
भारत में भी सिख समुदाय में गुस्सा, विदेश मंत्रालय को दिया ज्ञापन
भारत में भी पड़ोसी देश की इस घटना को लेकर सिख समुदाय में गुस्से का माहौल है. सिख समुदाय के एक प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को विदेश मंत्रालय के अधिकारियों से मुलाकात भी की और उन्हें एक विरोध ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में विदेश मंत्रालय को पड़ोसी देश में अल्पसंख्यकों के मानवाधिकार हनन का मुद्दा उठाने की मांग की गई.
मनजिंदर सिरसा ने किया पाकिस्तानी सरकार को ट्वीट
इस घटना को लेकर भाजपा से जुड़े सिख नेता मनजिंदर सिंह सिरसा (Manjinder Singh Sirsa) ने ट्वीट कर चिंता जाहिर की. ट्वीट में उन्होंने पाकिस्तान सरकार को टैग करते हुए लिखा, एक परिवार कैसे अपनी बेटियों का जबरन धर्म परिवर्तन होते और भावनात्मक रूप से शोषण होते देख सकता है? उन्होंने कहा, यह मानवाधिकार के खिलाफ है और हम अपने पाकिस्तान के सिख भाइयों के साथ खड़ें हैं. मैं भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर (S Jaishankar) से इस मामले में हस्तक्षेप की अपील करता हूं.
Protest by Sikh community in Pakistan against forced conversion of Sikh girl Deena Kaur and lack of judicial support to Sikh community in Pakistan@DrSJaishankar Ji@ANI @CNNnews18 @News18Punjab @News18India @ZeeNews @republic @thetribunechd @punjabkesari https://t.co/X3OuzUpE5U pic.twitter.com/chWCzSi3qx
— Manjinder Singh Sirsa (@mssirsa) August 21, 2022
पाकिस्तान में सिख-हिंदू लड़कियों का अपहरण आम बात
पाकिस्तान में सिख या हिंदू समुदाय की लड़की के अपहरण और जबरन निकाह का यह पहला मामला नहीं है. वहां इस तरह की घटनाएं लगातार हो रही हैं. खासतौर पर सिंध प्रांत में ऐसी घटनाएं सबसे ज्यादा होती हैं. इसे लेकर पाकिस्तान को वैश्विक स्तर पर आलोचना का भी सामना करना पड़ा है, लेकिन ये घटनाएं कम नहीं हुई हैं. मई के महीने में भी पाकिस्तान में 2 सिखों की हत्या भी कर दी गई थी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
पाकिस्तान में सिख शिक्षिका का अपहरण, धर्म परिवर्तन कर अपहरण करने वाले से जबरन कराया निकाह