डीएनए हिंदी: पाकिस्तान में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) को 5 साल के लिए चुनाव लड़ने से प्रतिबंधित करने पर हिंसा भड़क गई है. चुनाव आयोग ने यह कार्रवाई तोशाखाना केस (Toshakhana case) में भ्रष्टाचार के आरोप में की है. इस कार्रवाई से इमरान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (Pakistan Tehreek-e-Insaf) के वर्कर्स भड़क गए और जगह-जगह सड़कों पर जाम लगाने के साथ ही तोड़फोड़ शुरू कर दी है. ANI ने ARY न्यूज की रिपोर्ट के हवाले से कई जगह पर पुलिस टीमों और PTI वर्कर्स के बीच हिंसक संघर्ष की भी जानकारी दी है.
आयोग कार्यालय घेरने पर PTI वर्कर्स और पुलिस में फायरिंग
पाकिस्तान चुनाव आयोग कार्यालय (ECP Office) को भी PTI वर्कर्स ने घेर लिया है, जहां उनके और स्थानीय पुलिस के बीच फायरिंग होने की खबरें हैं. जानकारी के मुताबिक, इमरान की पार्टी के कार्यकर्ताओं के ECP ऑफिस घेरने पर पुलिस ने उनका नेतृत्व कर रहे PTI सांसद सालेह मुहम्मद (Saleh Muhammad) और उनके गार्ड को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद तनाव फैल गया. ARY न्यूज के मुताबिक, PTI कार्यकर्ताओं ने ECP ऑफिस के बाहर जमा हुई इस्लामाबाद की स्थानीय पुलिस पर फायरिंग कर दी.
पढ़ें- Pakistan: इमरान खान को झटका! 5 साल के लिए अयोग्य करार, नहीं लड़ सकेंगे चुनाव
हालात नियंत्रित करने को पुलिस बुलाना पड़ा भारी
इस्लामाबाद पुलिस के हालात नियंत्रित रखने के लिए बुलाया गया था, लेकिन आयोग का यह कदम 'बैकफायर' कर गया. फायरिंग के बाद PTI वर्कर्स ने इस्लामाबाद, रावलपिंडी समेत देश के सभी बड़े शहरों में सड़कों से लेकर गलियों तक को ब्लॉक कर दिया है. लोकल मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जगह-जगह PTI वर्कर्स ने सड़कों पर जलते हुए टायर डाल दिए हैं, जिससे ट्रैफिक पूरी तरह ब्लॉक हो गया है. प्रदर्शनकारी PTI चेयरमैन इमरान खान के समर्थन में नारे लगा रहे हैं और उनके ऊपर लगा प्रतिबंध हटाने की मांग कर रहे हैं.
पढ़ें- Imran Khan: विवादों से रहा गहरा नाता, क्रिकेट, गर्लफ्रेंड्स और राजनीति में उलझी रही है जिंदगी
पीएम के तौर पर मिले गिफ्ट बेचने का है इमरान पर आरोप
पाकिस्तान के निर्वाचन वॉचडॉग ECP ने इमरान खान के खिलाफ शुक्रवार को फैसला सुनाया. ECP ने कहा कि इमरान खान ने झूठे एफिडेविट जमा किए और उन्हें भ्रष्ट कामों में शामिल पाया गया है. इससे पहले 19 सितंबर को तोशाखाना केस की सुनवाई के दौरान इमरान खान के वकील अली जफर ने माना था कि उनके क्लाइंट ने साल 2018-19 के दौरान पीएम के तौर पर मिले कम से कम 4 तोहफे बेच दिए हैं.
वकील ने ECP को बताया था कि ये तोहफे 5.8 करोड़ रुपये में बेचे गए थे और उनकी रसीदें व इनकम टैक्स रिटर्न में दी गई जानकारी का ब्योरा भी इमरान ने पेश किया है. अगस्त में इमरान खान पर पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट (PDM) ने आरोप लगाया था कि उन्होंने तोशाखाना से अपने घर ले जाने के लिए कुछ सामानों की कीमत चुकाई थी, लेकिन वे सरकारी खजाने से ज्यादातर सामान बिना एक भी पैसा चुकाए हुए ही अपने घर ले गए थे. इमरान ने इनका जिक्र अपनी तरफ से दाखिल स्टेटमेंट्स में भी नहीं किया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Imran Khan को अयोग्य ठहराने पर सुलगा पाक, EC ऑफिस पर फायरिंग, कई जगह हिंसा