डीएनए हिंदी: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ (shahbaz sharif) के दिन कुछ अच्छे नहीं चल रहे हैं. पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) की तरफ से निकाली जा रही रैली के कारण पहले ही उनकी गद्दी खतरे में पड़ी हुई है. अब वे तीसरी बार कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive)  पाए गए हैं. उनके कोरोना पॉजिटिव मिलने की जानकारी मंगलवार को उस समय मिली, जब लंदन से वापस इस्लामाबाद लौटने के बाद उनका कोरोना टेस्ट किया गया. इस बात की जानकारी पाकिस्तान की सूचना प्रसारण मंत्री मरियम औरंगजेब ने ट्विटर पर दी है. मरियम शाहबाज की भतीजी भी हैं.

पढ़ें- World Population: ये है वो बच्चा जिसके पैदा होते ही दुनिया की जनसंख्या हुई 8 अरब

COP27 सम्मेलन में भाग लेने गए थे मिस्र

शाहबाज शरीफ पिछले सप्ताह मिस्र में चल रहे पर्यावरण सम्मेलन COP27 में भाग लेने गए थे. वहां से वह सीधे लंदन चले गए थे, जहां पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और शाहबाज के बड़े भाई नवाज शरीफ (Nawaz Sharif) अपना इलाज करा रहे हैं. लंदन में नवाज से मुलाकात करने के बाद शाहबाज सोमवार को 5 दिन तक लंदन में रहने के बाद पाकिस्तान वापस लौटे थे.

पढ़ें- इंडोनेशिया में इंडियन डायसपोरा से मिले पीएम मोदी, कहा-2014 के बाद बदल गया भारत

दो दिन से चल रहे थे बीमार

मरियम औरंगजेब ने अपने ट्वीट में लिखा कि प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. वे पिछले दो दिन से बीमार चल रहे थे. आज डॉक्टर के कहने पर उनका कोरोना टेस्ट किया गया. लोगों और कार्यकर्ताओं से अनुरोध है कि प्रधानमंत्री के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करें.

पढ़ें- G20 Summit: कूटनीति से खत्म हो रूस-यूक्रेन का युद्ध, PM Modi के शांति प्रस्ताव को G20 देशों ने दिखाई हरी झंडी

इस साल जनवरी में भी आए थे कोरोना की चपेट में

पाकिस्तानी अखबर डान के मुताबिक, शाहबाज शरीफ तीसरी बार कोरोना महामारी की चपेट में आए हैं. इससे पहले वे साल की शुरुआत में जनवरी में भी कोरोना पॉजिटिव मिले थे, जबकि जून, 2020 में भी कोरोना महामारी के चरम दौर में उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई थी.

पढ़ें- Imran Khan का छलका दर्द, बोले- पाकिस्तान को भारत जैसी इज्जत नहीं देता अमेरिका, रिश्ता 'मालिक-नौकर' जैसा

लंदन में ही हो गए थे बीमार

रिपोर्ट के मुताबिक, प्रधानमंत्री शरीफ अपने लंदन प्रवास के दौरान ही बीमार हो गए थे. इसी कारण उन्हें वहां पर दो दिन ज्यादा रुकना पड़ा. सोमवार को पाकिस्तान वापस लौटने के बावजूद शरीफ ने बीमारी के कारण किसी से मुलाकात नहीं की थी. मंगलवार को तबीयत ज्यादा खराब होने पर उनका टेस्ट किया गया.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Latest News Pakistan Pm shahbaz sharif third time tests corona positive after return from london
Short Title
Pakistan के पीएम तीसरी बार कोरोना पॉजिटिव, नवाज शरीफ से मिलने लंदन गए थे
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ.
Caption

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ.

Date updated
Date published
Home Title

पाकिस्तानी पीएम शाहबाज शरीफ तीसरी बार कोरोना पॉजिटिव, नवाज शरीफ से मिलने लंदन गए थे