डीएनए हिंदी: इटली में राजनीतिक संकट शुरू हो गया है. इटली के प्रधानमंत्री मारियो द्राघी (Mario Draghi) ने गुरुवार देर शाम अचानक उस समय सभी को हैरान कर दिया, जब उन्होंने संसद में विश्वास प्रस्ताव में जीत हासिल करने के कुछ घंटे बाद ही इस्तीफा देने की घोषणा कर दी.
न्यूज एजेंसी AP की रिपोर्ट के मुताबिक, द्राघी ने विश्वास प्रस्ताव में जीत के बाद अपनी कैबिनेट को अपने फैसले की जानकारी दी. उन्होंने अपनी कैबिनेट के मेंबरों से कहा कि वह गुरुवार शाम को ही अपना इस्तीफा राष्ट्रपति को सौंप रहे हैं.
Italian Premier Mario Draghi says he will offer his resignation to the president after his coalition began to unravel.
— The Associated Press (@AP) July 14, 2022
“The majority of national unity that has sustained this government from its creation doesn’t exist any more," Draghi said. https://t.co/Zn2ujBmdSr
गठबंधन सहयोगी के विधेयक का विरोध करने पर लिया फैसला
द्राघी के ऑफिस की तरफ से जारी रिलीज में कहा गया है कि उन्होंने इस्तीफा देने का कदम सरकार में गठबंधन के एक सहयोगी दल पॉपुलिस्ट 5-स्टार मूवमेंट की तरफ से एक सरकारी विधेयक का समर्थन नहीं करने के चलते उठाया है. द्राघी ने कहा, इस सरकार के गठन के समय से इसे बरकरार रखने वाला राष्ट्रीय एकता का बहुमत अब बाकी नहीं रहा है.
अब फैसला राष्ट्रपति के विवेक पर
द्राघी अपने पद से हटेंगे या प्रधानमंत्री बने रहेंगे, इस बात का फैसला अब राष्ट्रपति सर्गियो मातारेला के विवेक पर निर्भर है. राष्ट्रपति उनका इस्तीफा खारिज भी कर सकते हैं, लेकिन यदि सरकार को यह संकट जल्द हल करना है तो मातारेला संसद को भंग कर सकते हैं और जल्द से जल्द चुनाव कराए जाने का आदेश दे सकते हैं. ऐसे में सितंबर में दोबारा चुनाव होने की संभावना है. द्राघी को पिछले साल फरवरी में राष्ट्रपति सर्गियो मातारेला ने ही प्रधानमंत्री पद पर नियुक्त किया था.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
इटली के PM ने अविश्वास प्रस्ताव जीतने पर किया कुछ ऐसा, हैरान हो गई पूरी दुनिया