डीएनए हिंदी: कनाडा (Canada) में रहने वाले भारतीय नागरिकों और वहां पढ़ने के लिए गए छात्रों के लिए शुक्रवार को अलर्ट जारी किया है. इस अलर्ट में कनाडा में हालिया दिनों में भारत विरोधी गतिविधियां बढ़ने और भारतीय मूल के लोगों के खिलाफ हेट क्राइम (Hate Crime) व सांप्रदायिक हिंसा (Sectarian Violence) की घटनाओं में तेजी आने पर चिंता जताते हुए सावधान रहने को कहा गया है. विदेश मंत्रालय के ऑफिशियल स्पॉक्सपर्सन अरिंदम बागची (Arindam Bagchi) ने यह एडवाइजरी अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट की है. बता दें कि कनाडा में भारतीय मूल के करीब 16 लाख लोग रहते हैं, जो वहां की जनसंख्या का कुल 3% हिस्सा हैं.

क्या कहा है विदेश मंत्रालय ने

विदेश मंत्रालय ने कहा है कि हेट क्राइम (घृणा अपराध), सांप्रदायिक हिंसा और भारत विरोधी घटनाएं बढ़ने का मुद्दा कनाडा के सामने उठाया गया है. साथ ही वहां के अधिकारियों से अपराधों की जांच कर कठोर कार्रवाई करने का आग्रह किया गया है. मंत्रालय ने कहा है कि कनाडा के सामने यह मुद्दा भी उठाया गया है कि ऐसे अपराधों की साजिश रचने वालों को कनाडा में अब तक न्यायिक कार्रवाई के दायरे में नहीं लाया जा सका है. यह मुद्दा विदेश मंत्रालय के अधिकारियों के साथ ही कनाडा में भारतीय दूतावास व महावाणिज्यदूतावास के अधिकारियों ने भी अपने समकक्ष अधिकारियों के सामने रखा है. 

एडवाइजरी नोट में मंत्रालय ने आगे कहा है कि आपराधिका घटनाओं में बढ़ोतरी को देखते हुए भारत से कनाडा गए भारतीय मूल के नागरिकों व छात्रों और वहां की यात्रा की तैयारी कर रहे लोगों को लगातार सावधानी बरतने और सचेत रहने की सलाह दी जा रही है.

भारतीय नागरिकों को दी दूतावास में पंजीकरण की सलाह

विदेश मंत्रालय ने भारत से कनाडा गए भारतीय नागरिकों व छात्रों को ओटावा (Ottawa) स्थित भारतीय दूतावास या टोरंटो (Toronto) व वेंकूवर (Vancouver) में मौजूद भारतीय महावाणिज्य दूतावास में अपना पंजीकरण भी कराने की सलाह दी है. यह रजिस्ट्रेशन इन दूतावासों की वेबसाइट पर या madad.gov.in पोर्टल पर जाकर कराया जा सकता है. मंत्रालय का कहना है कि इससे भारतीय दूतावास को इमरजेंसी की स्थिति में कनाडा में मौजूद अपने नागरिकों से ज्यादा बेहतर संपर्क बनाने में मदद मिलेगी.

खालिस्तान के लिए कथित जनमत संग्रह की अपील के दौरान एडवाइजरी

विदेश मंत्रालय की एडवाइजरी कनाडा में एक्टिव 'प्रो-खालिस्तान' लोगों की तरफ से सिखों के लिए एक अलग देश के लिए कथित जनमत संग्रह कराने की अपील पर छिड़े कूटनीतिक विवाद के बीच आई है. अरिंदम बागची ने बृहस्पतिवार को ही भारत सरकार का पक्ष स्पष्ट किया था. उन्होंने कहा था कि उग्रवादी व कट्टरपंथी तत्वों की तरफ से आयोजित होने वाले ऐसे जनमत संग्रह महज हास्यास्पद प्रक्रिया है. उन्होंने यह भी कहा था कि यह गंभीर आपत्तिजनक बात है कि ऐसे काम की इजाजत एक मित्र देश की तरफ से दी जा रही है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
latest news India release advisory for its nationals in Canada to alert against hate crimes and sectarian viol
Short Title
कनाडा में भारतीयों के खिलाफ बढ़ा हेट क्राइम, खालिस्तानी सक्रिय, पढ़िए पूरी एडवाइ
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
india in canada
Date updated
Date published
Home Title

कनाडा में भारतीयों के खिलाफ बढ़ा हेट क्राइम, खालिस्तानी सक्रिय, पढ़िए पूरी एडवाइजरी