डीएनए हिंदी: दुनिया के सबसे सुरक्षित देश कहलाने वाले अमेरिका में वहां की संसद की स्पीकर का ही घर असुरक्षित साबित हो गया है. अमेरिकी संसद की स्पीकर नैंसी पेलोसी (Nancy Pelosi) के पति पॉल पेलोसी (Paul Pelosi) पर सैन फ्रांसिस्को शहर (San Francisco City) में उनके ही घर के अंदर घुसकर जानलेवा हमला कर दिया गया है. पेलोसी के ऑफिस के मुताबकि, बृहस्पतिवार और शुक्रवार की दरम्यानी रात में हुए इस हमले में हमलावर ने बेहद 'हिंसक हमला' किया, जिसमें पूरा घर बुरी तरह तोड़फोड़ दिया गया है. 82 साल के पॉल पेलोसी को हमले में घायल होने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पेलोसी के ऑफिस ने उनके जल्द ठीक होने की उम्मीद जताई है. हमलावर को गिरफ्तार कर लिया गया है. कैपिटॉल पुलिस उससे हमले का कारण जानने के लिए पूछताछ कर रही है. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने इस हमले को लेकर स्पीकर से फोन पर बात की है.
अमेरिकी प्रेसिडेंसी की लाइन में दूसरे नंबर पर होती है स्पीकर
नैंसी पेलोसी लंबे समय से डेमोक्रेटिक सांसद और यूएस हाउस ऑफ रिप्रजेंटिटव्स (U.S. House of Representatives) की स्पीकर हैं. Reuters की रिपोर्ट के मुताबिक, वे इस हमले के समय वॉशिंगटन (Washington) में अपने सुरक्षा घेरे में थीं. अमेरिकी संसद की स्पीकर राष्ट्रपति के साथ किसी तरह की आपातकालीन घटना होने की हालत में नया राष्ट्रपति बनने की कतार में होती हैं. उन्हें इस कतार में उपराष्ट्रपति के बाद दूसरे नंबर पर माना जाता है. इस लिहाज से अमेरिका में हाउस स्पीकर को तीसरे नंबर का नागरिक माना जा सकता है. इसके बावजूद उनके घर पर भी हमला होने के बाद जनता ने देश की आंतरिक सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं.
पढ़ें- शॉपिंग मॉल में सिरफिरे ने 6 को चाकू मारा, आर्सेनल फुटबॉल स्टार पाब्लो भी घायल, 1 की मौत
हमलावर घर में कैसे घुसा, अब तक नहीं मालूम
अमेरिकी संसद (US Congress) की सुरक्षा संभालने वाली कैपिटॉल पुलिस (Capitol Police) के मुताबिक, हमलावर का अटैक करने का कारण क्या था और वह इतने सुरक्षित घर के अंदर कैसे घुसा, इन दोनों ही सवालों के जवाब अब तक नहीं मिले हैं. कैपिटॉल पुलिस के मुताबिक, वह सही जांच के लिए FBI और सैन फ्रांसिस्को पुलिस के साथ मिलकर काम कर रही है.
सैन फ्रांसिस्को पुलिस के मुताबिक, उन्हें सुबह करीब 2.28 बजे (अमेरिकी समयानुसार) एक घर में किसी के घुसपैठ करने की जानकारी मिली. पुलिस ने इससे ज्यादा जानकारी औपचारिक प्रेस कॉन्फ्रेंस में देने की बात कही है.
पढ़ें- Ukraine में खतरनाक खूनी 'डर्टी गेम', रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने अमेरिका पर लगाया गंभीर आरोप
पॉल पेलोसी को है घातक मार वाली चोट
AP की रिपोर्ट के मुताबिक, पॉल पेलोसी को घातक मार वाली चोटें आई हैं. यह जानकारी जांच से जुड़े दो सूत्रों के हवाले से दी गई है. पॉल पेशे से बिजनेसमैन हैं, जो सैन फ्रांसिस्को में अपनी रियल एस्टेट एंड वेंचर कैपिटल इन्वेस्टमेंट फर्म फाइनेंशियल लीजिंग सर्विसेज चलाते हैं.
पढ़ें- मैसाचुसेट्स में बड़ा सड़क हादसा, 3 भारतीय छात्रों की मौत, पांच घायल
लव मैरिज की थी पेलोसी दंपती में
पॉल और नैंसी की मुलाकात वॉशिंगटन डीसी में एकसाथ पढ़ाई के दौरान हुई थी. दोनों के बीच प्यार हुआ और इसके बाद उन्होंने 1963 में शादी कर ली थी. दोनों के 5 बच्चे हैं. पॉल को नैंसी के राजनीतिक कैरियर में अहम सपोर्ट के लिए जाना जाता है. नैंसी पेलोसी दो बार यूएस हाउस ऑफ स्पीकर रह चुकी हैं. पहली बार वे साल 2007 से 2011 तक स्पीकर रहीं, जबकि उनका मौजूदा कार्यकाल जनवरी 2019 में शुरू हुआ था. वे कैलिफोर्निया की 12वीं कांग्रेसनल डिस्ट्रिक्ट से चुनी गई डेमोक्रेटिक सांसद के तौर पर यूएस हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव्स की सदस्य हैं.
पढ़ें- दिल्ली पुलिस ने दबोचे रिन्दा गैंग के शॉर्पशूटर्स, चीनी वैपन्स बरामद, ISI से है कनेक्शन
मध्यावधि चुनावों से ठीक पहले हुए हमला
अमेरिका में दो सप्ताह से भी कम समय बाद 8 नवंबर को मध्यावधि चुनाव हैं. इन चुनावों में जीतने वाले मेंबर्स की संख्या तय करेगी कि अमेरिकी संसद के हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव्स और सीनेट पर डेमोक्रेट्स का कब्जा बरकरार रहेगा या विपक्षी दल रिपब्लिकन्स उसमें मजबूत हो जाएंगे. अमेरिकी संसद की स्पीकर के पति के ऊपर हमले को इस लिहाज से बेहद अहम माना जा रहा है. इसके चलते रिपब्लिकन्स इस घटना का हवाला देकर सुरक्षा के मुद्दे पर राष्ट्रपति जो बाइडेन के प्रशासन को घेर सकते हैं, जो पहले ही ओपेक प्लस (OPEC+) देशों के क्रूड ऑयल महंगा करने के कारण परेशानी में घिरा हुआ है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
अमेरिकी संसद की स्पीकर का ही घर सुरक्षित नहीं, पति को घर में घुसकर बुरी तरह पीटा गया