डीएनए हिंदी: हिमालय (Himalaya) के नीचे मौजूद टेक्टोनिक प्लेट्स में हलचल के कारण बुधवार दोपहर में नेपाल (Nepal) की राजधानी काठमांडू (Kathmandu) भूकंप के झटकों से हिल गई. इस भूकंप का हल्का असर उत्तर प्रदेश के वाराणसी (Varansi) और बिहार के पटना (Patna) शहर तक भी रहा. इससे पहले बुधवार सुबह लद्दाख (Laddakh) और जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में भी धरती कांप उठी. इसके अलावा मणिपुर में भी 4.0 और अरुणाचल प्रदेश में 5.1 तीव्रता के भूकंप बुधवार को दर्ज किए गए हैं. किसी भी भूकंप के कारण कहीं पर जान या माल का कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है.
पढ़ें- कांग्रेस के नए अध्यक्ष के तौर पर क्या है मल्लिकार्जुन खड़गे के सामने चुनौतियां? 6 पॉइंट्स में जानिए
5 से ज्यादा रही काठमांडू में भूकंप की तीव्रता
भारतीय नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी (National Center for Seismology) के मुताबिक, काठमांडू में भूकंप के झटके दोपहर 2.52 बजे महसूस किए. इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर करीब 5.1 आंकी गई. भूकंप के झटके महसूस होते ही काठमांडू और उसके आसपास के इलाकों में लोग घरों व बिल्डिंगों से बाहर निकल आए. भूकंप का सबसे ज्यादा असर नेपाल-चीन सीमा से सटे इलाकों में महसूस किया गया, जहां इस भूकंप का केंद्र भी था.
Earthquake of Magnitude:5.1, Occurred on 19-10-2022, 14:52:21 IST, Lat: 27.62 & Long: 85.86, Depth: 10 Km ,Location: 53km E of Kathmandu, Nepal for more information Download the BhooKamp App https://t.co/fxZ9stj3UG@Indiametdept @ndmaindia pic.twitter.com/VhWKJSZMes
— National Center for Seismology (@NCS_Earthquake) October 19, 2022
NCS के मुताबिक, भूकंप का केंद्र काठमांडू से पूर्वी दिशा में करीब 53 किलोमीटर दूर था और इसका केंद्र करीब 10 किलोमीटर गहराई में था. नेपाली अखबार 'माय रिपब्लिका' ने बताया है कि भूकंप का केंद्र नेपाल-चीन सीमा पर सिंधुपालचौक जिले में था और यह रिक्टर स्केल पर करीब 5.9 तीव्रता वाला था. नेपाली अखबार ने भूकंप का समय दोपहर 3.07 बजे बताया है. अखबार के मुताबिक, हादसे में किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है.
पढ़ें- ये कैसा रिवाज: पुरुषों की मौत पर महिलाओं की काटी जाती है उंगली
बिहार में पटना और यूपी में बनारस तक झटके
काठमांडू से बेहद दूर होने के बावजूद इस भूकंप का असर नेपाल से सटे उत्तर प्रदेश और बिहार राज्यों में रहा. बिहार की राजधानी पटना के अलावा पश्चिमी चंपारण जिले में भूकंप के बेहद हल्के झटके दर्ज किए गए, जबकि उत्तर प्रदेश में वाराणसी तक धरती हल्के-हल्के कांपी. दोनों ही राज्यों में इससे कोई नुकसान नहीं हुआ है.
Earthquake of Magnitude:3.3, Occurred on 19-10-2022, 10:52:57 IST, Lat: 33.65 & Long: 76.13, Depth: 10 Km ,Location: 85km ESE of Pahalgam, Jammu and Kashmir, India for more information Download the BhooKamp App https://t.co/59fJBMB1Xh@Indiametdept @ndmaindia pic.twitter.com/LmPLG5ocy2
— National Center for Seismology (@NCS_Earthquake) October 19, 2022
पढ़ें- महाकाल मंदिर में रील्स बना रही थी लड़कियां, नहीं पता था भारी पड़ेगी गलती
लद्दाख व कश्मीर का पहलगाम हिला
NCS के मुताबिक, बुधवार को सुबह करीब 8.07 बजे केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में धरती कांप उठी. रिक्टर स्केल पर 4.2 तीव्रात वाले भूकंप का केंद्र जम्मू-कश्मीर की लेह बेल्ट से 135 किमी उत्तर-पूर्व में रहा, जबकि इसका केंद्र भी करीब 10 किलोमीटर गहराई में पाया गया. अधिकारियों के मुताबिक, कहीं पर भी कोई नुकसान नहीं हुआ है.
लद्दाख के बाद जम्मू-कश्मीर के मशहूर टूरिस्ट एरिया पहलगाम (Pahalgam) के करीब भी भूकंप के झटके महसूस हुए. पहलगाम से करीब 85 किलोमीटर दक्षिण पूर्व में 3.3 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया. इसका केंद्र भी जमीन के अंदर करीब 10 किलोमीटर गहराई पर ही पाया गया.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Earthquake: नेपाल में कांपी धरती, यूपी-बिहार तक रहा असर, लद्दाख-कश्मीर में भी भूकंप