डीएनए हिंदी: अफ्रीकी देश गाम्बिया (Gambia) के बाद अब इंडोनेशिया (Indonesia) में भी खांसी की दवाई (Cough Syrup) के कारण 100 बच्चों की मौत हो गई है. हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि ये कफ सिरप कहां बना था. इंडोनेशियाई सरकार ने फिलहाल पूरे देश में सभी तरह के सिरप और लिक्विड दवाओं की बिक्री पर रोक लगा दी है. फिलहाल बच्चों की मौत का कारण सिरप के चलते किडनी में समस्या पैदा होने को माना जा रहा है. इंडोनेशियाई अधिकारियों ने कहा है कि मामले की जांच चल रही है. इंडोनेशिया में भी कफ सिरप में वही केमिकल पाए गए हैं, जो गाम्बिया में बने सिरप की जांच में मिले थे और जिन्हें लेकर बाद में विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organization) की तरफ से अलर्ट जारी किया गया था.
पढ़ें- Cough Syrup Tips: बच्चों को कफ सिरप देने से पहले कुछ बातों का रखें ध्यान, क्या है डॉक्टर की राय
जनवरी से अब तक का है मौत का आंकड़ा
इंडोनेशियाई अधिकारियों के मुताबिक, जनवरी से अब तक AKI से पीड़ित करीब 100 बच्चों की मौत हो चुकी है. बच्चों में एक्यूट किडनी इंजरी (AKI) की शिकायत के करीब 200 मामले दर्ज किए जा चुके हैं. इन 200 में से ज्यादातर बच्चे 5 साल से कम उम्र के हैं और सभी को यह शिकायत कफ सिरप पीने के बाद हुई थी. इन कफ सिरप की जांच के दौरान ऐसे केमिकल पाए गए हैं, जो AKI से जुड़े हुए हैं. इसके बाद ही सिरप पर रोक लगाने का आदेश जारी किया गया है.
पढ़ें- Gambia cough syrup deaths: कफ सिरप पर सरकारी समिति का जवाब- WHO का डेटा है अधूरा
स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी की एडवाइजरी
इंडोनेशिया के स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी डॉक्टरों व अस्पतालों को एक एडवाइजरी जारी की है. इस एडवाइजरी में किसी भी तरह के सिरप या लिक्विड दवा मरीज के लिए नहीं लिखने का निर्देश दिया गया है. साथ ही कहा गया है कि इन सिरप की पूरी जांच होने तक इनकी बिक्री रोक दी जाए.
पढ़ें- Rishi Sunak ब्रिटेन के पीएम पद की रेस में सबसे आगे, क्या पूरा कर सकेंगे अधूरा सपना?
गाम्बिया वाले ही केमिकल इंडोनेशिया में भी मिले
गाम्बिया में इस महीने की शुरुआत में 4 ब्रांड के कफ सिरप पीने के कारण 70 बच्चों की मौत दर्ज की गई थी. ये कफ सिरप भारतीय कंपनी ने बनाए थे, लेकिन इन्हें भारत में नहीं बेचा जाता है. गाम्बिया की घटना के बाद भारत सरकार ने इन चारों कफ सिरप के प्रॉडक्शन पर रोक लगा दी थी.
पढ़ें- OYO, MakeMyTrip और Goibibo पर 392 करोड़ रुपये का जुर्माना, जानिए CCI ने क्यों की कार्रवाई
इसके बाद WHO ने इन सिरप को लेकर वैश्विक अलर्ट जारी किया था, जिसमें कहा गया था कि इन सिरप में डाई एथिलीन ग्लाइकोल और एथिलीन ग्लाइकोल की जरूरत से ज्यादा मात्रा पाई गई थी. इसके कारण ही किडनी की समस्या पैदा हुई है. इंडोनेशिया के स्वास्थ्य मंत्री ने बृहस्पतिवार को दावा किया कि उनके यहां बच्चों की मौत का कारण बनने वाले कफ सिरप्स समेत कई दवाओं में यही रासायनिक तत्व मिले हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Cough Syrup से इंडोनेशिया में भी 100 बच्चे मरे, सिरप में गाम्बिया जैसे ही केमिकल मिले