डीएनए हिंदी: अफगानिस्तान में तालिबान के सत्ता में आने के बाद भी कुछ बदल नहीं रहा है. बुधवार को एक बार फिर राजधानी काबुल बम धमाके से दहल गई. बुधवार को देश के गृह मंत्रालय की मस्जिद में ही बम विस्फोट हो गया, जिसमें कम से कम 4 लोगों की मौत और 25 लोगों के घायल हो गए हैं. धमाके के समय मंत्रालय के अधिकारी व वहां काम से आए लोग मस्जिद के अंदर नमाज अदा कर रहे थे. धमाके की जिम्मेदारी किसी भी संगठन ने नहीं ली है, लेकिन इस धमाके के पीछे आतंकी संगठन ISIS का हाथ होने की संभावना जताई जा रही है. 

तालिबान को अफगानिस्तान की सत्ता संभाले हुए एक साल से ज्यादा समय हो चुका है, लेकिन इस दौरान अकेले काबुल में ही एक दर्जन से ज्यादा बार बम विस्फोट हो चुके हैं. अब देश की आंतरिक सुरक्षा के लिए जिम्मेदार गृह मंत्रालय भी विस्फोट का शिकार हो गया है.

पढ़ें- Nobel prize 2022: केमिस्ट्री में नोबेल प्राइज की हुई घोषणा, इन तीन वैज्ञानिकों को मिलेगा पुरस्कार

काबुल एयरपोर्ट के पास है धमाके वाला स्पॉट

AP की रिपोर्ट के मुताबिक, तालिबान ने अपना गृह मंत्रालय काबुल एयरपोर्ट के पास मौजूद एक परिसर में बनाया हुआ है. इसी परिसर के एक किनारे पर मस्जिद भी बनी हुई है. मंत्रालय के प्रवक्ता अब्दुल नफी ताकोर ने बताया कि मस्जिद में मंत्रालय के कर्मचारी भी जाते थे. बुधवार को भी वहां नमाज पढ़ी जा रही थी, इसी दौरान बम विस्फोट हो गया. इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 25 घायल हुए हैं. हालांकि प्रवक्ता ने यह नहीं बताया कि मस्जिद परिसर के अंदर है या उसके करीब है. काबुल में एक अस्पताल चलाने वाले इटली के एनजीओ 'इमरजेंसी' ग्रुप ने ट्विटर पर बताया कि उनके पास 20 मरीज आए हैं, जिनमें से दो की मौत हो गई है.

पढ़ें- Indian Family Kidnapped: चार लोग अब भी लापता, कार को जलाया, संदिग्ध हिरासत में

पिछले सप्ताह धमाके में मरे थे 53 लोग

काबुल में पिछले शुक्रवार को हुए एक धमाके में 53 लोग मारे गए थे. हालांकि तालिबानी सुरक्षा अधिकारियों ने मरने वालों की संख्या 25 ही बताई थी, लेकिन अफगानिस्तान में मौजूद संयुक्त राष्ट्र मिशन के अनुसार, पश्चिमी काबुल में एक शिक्षा केंद्र में हुए इस विस्फोट में 53 लोगों की मौत हो गई थी, जिनमें से ज्यादातर युवा महिलाएं थीं. एसोसिएटड प्रेस (AP) की टीम ने भी 39 मृतकों के परिजनों से सीधे बात होने का दावा किया था, जिनके नाम उसके पास मौजूद हैं. अन्य 14 के बारे में जानकारी करने की कोशिश की जा रही है. यह हजारा समुदाय बहुल इलाका है, जो पहले से ही लगातार तालिबान और ISIS, दोनों आतंकी संगठनों के निशाने पर रहा है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

Url Title
Latest News Afghanistan updates blast in home ministry mosque in Kabul when officials were praying
Short Title
Afghanistan के गृह मंत्रालय की मस्जिद में फटा बम, 4 मरे और 25 घायल
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Kabul Bomb Blast
Caption

Kabul Blast (File Photo)

Date updated
Date published
Home Title

Afghanistan के गृह मंत्रालय की मस्जिद में फटा बम, 4 मरे और 25 घायल