डीएनए हिंदी: एक निजी कंपनी के लिए नौकरी करने अपने घर से हजारों मील दूर संयुक्त अरब अमीरात (UAE) पहुंचे करीब 100 मजदूर वहां फंस गए हैं. पंजाब (Punjab) के रहने वाले ये मजदूर बिना पासपोर्ट के इस समय UAE की राजधानी अबू धाबी (Abu Dhabi) में फंसे हुए हैं. पासपोर्ट नहीं होने के कारण इन सभी मजदूरों को एयरपोर्ट पर ही हिरासत में रखा गया है. इस मुद्दे को आम आदमी पार्टी (AAP) के सांसद राघव चड्ढा (Raghav Chadha) ने केंद्र सरकार के सामने उठाया है. चड्ढा ने विदेश मंत्री एस. जयशंकर को पत्र लिखकर इस मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की है. उन्होंने यह पत्र ट्वीट भी किया है.
पढ़ें- Akasa Air Bird Hit: पक्षी टकराने पर भी उड़ती रही फ्लाइट, दिल्ली में हुई सामान्य लैंडिंग
कंपनी ने नौकरी भी छीन ली और पासपोर्ट भी नहीं दिए
रिपोर्ट्स के मुताबिक, पंजाब के 100 अप्रवासी मजदूरों को एक निजी कंपनी स्क्वायर जनरल कॉन्ट्रैक्टिंग अपने साथ UAE ले गई थी. इस कंपनी ने वहां पहुंचते ही इन सभी मजदूरों के पासपोर्ट अपने कब्जे में ले लिए. कुछ समय बाद इन मजदूरों को कंपनी ने बर्खास्त कर दिया और बाहर निकाल दिया, लेकिन उनके पासपोर्ट वापस नहीं किए. इसके चलते ये मजदूर भारत वापस नहीं लौट पाए और वहीं फंस गए. पैसे खत्म हो जाने के कारण उनके सामने अपने लिए भोजन जुटाने का भी संकट पैदा हो गया है. बिना पासपोर्ट के इन्हें कहीं और भी काम नहीं मिल पा रहा है.
पढ़ें- PoK को लेकर बड़ा प्लान बना रही भारत सरकार? राजनाथ सिंह ने कश्मीर में कही बड़ी बात
I wrote to EAM @DrSJaishankar requesting his immediate intervention in repatriation of a group of immigrant workers from Punjab stranded in Abu Dhabi, UAE.
— Raghav Chadha (@raghav_chadha) October 27, 2022
We are committed to ensuring safety and well-being of our people. pic.twitter.com/aCNBlGZCcM
परिजनों ने मांगी सरकार से मदद
पंजाब में मजदूरों के परिजनों और शुभचिंतकों उनके फंसे होने की जानकारी मिलने पर चिंतित हो गए हैं. उन्होंने केंद्र सरकार से मदद मांगी है. AAP के वरिष्ठ नेता राघव चड्ढा ने विदेश मंत्री को लिखे पत्र में कहा कि ये पंजाबी कामगार ऑनलाइन आवेदन करने के बावजूद भारत नहीं लौट पा रहे हैं, जबकि उनके परिवार उनके टिकट की व्यवस्था करने को तैयार हैं.
उन्होंने आगे कहा, मैं इस मामले में आपके (विदेश मंत्री के) तत्काल हस्तक्षेप करने और दुबई में भारतीय वाणिज्य दूतावास को निर्देश जारी करने का अनुरोध करता हूं कि वे फंसे हुए व्यक्तियों के साथ संपर्क स्थापित करें ताकि उनकी जल्द भारत वापसी की व्यवस्था की जा सके.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, विदेश मंत्री ने दुबई स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास को इन मजदूरों की मदद करते हुए उन्हें वापस स्वदेश भेजने की व्यवस्था करने का आदेश दे दिया है.
म्यांमार में भी बंधक बने हुए हैं भारतीय
इससे पहले म्यांमार (Myanmar) में भी भारतीय IT प्रोफेशनल्स को बंधक बनाए जाने की खबरें सामने आई थीं. म्यांमार में नौकरी के बहाने बुलाए गए करीब 500 प्रोफेशनल्स को आपराधिक गिरोहों ने बंधक बना लिया है और उन्हें ऑनलाइन फ्रॉड करने को मजबूर कर रहे हैं. इस मामले में भी विदेश मंत्रालय ने हस्तक्षेप करते हुए कई लोगों को छुड़ाकर भारत लौटने में मदद की है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
अबू धाबी में फंसे 100 पंजाबी कामगार, कंपनी ने कब्जाए पासपोर्ट, AAP सांसद ने विदेश मंत्री को लिखा पत्र