डीएनए हिंदी: भारतीय इंजीनियरों के लिए 'ड्रीम जॉब डेस्टिनेशन' कहे जाने वाले सऊदी अरब (Saudi Arabia) में काम हासिल करना अब थोड़ा मुश्किल होने जा रहा है. दरअसल, अब भारतीय इंजीनियरों को सऊदी अरब में काम करने के लिए पहले सऊदी काउंसिल ऑफ इंजीनियर्स (Saudi Council of Engineers) से अपनी डिग्री मान्य करानी होगी. इस नए बदलाव की जानकारी सोमवार को ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन (AICTE) ने दी, जो भारत में टेक्निकल एजुकेशन की नियामकीय संस्था है.
क्या बताया AICTE ने
एआईसीटीई (All India Council for Technical Education) ने सोमवार को नोटिफिकेशन जारी किया. इसमें कहा कि विदेश मंत्रालय के जॉइंट सेक्रेट्री से मिले कम्युनिकेशन के मुताबिक अब जो भारतीय इंजीनियर सऊदी अरब में काम करना चाहते हैं, उन्हें अब सऊदी काउंसिल ऑफ इंजीनियर्स से प्रोफेशनल एक्रिडिएशन लेना होगा. सऊदी अरब की सरकार ने निर्णय लिया है कि बिना प्रोफेशनल एक्रिडिएशन के अब कोई भी विदेशी इंजीनियर वहां काम नहीं कर सकता है.
एक्रिडिएशन के लिए वेबसाइट पर कर सकते हैं अप्लाई
सऊदी अरब में काम करने का एक्रिडिएशन लेने के लिए इंजीनियरों को सऊदी दूतावास के चक्कर काटने की जरूरत नहीं है. इसके लिए सऊदी काउंसिल ऑफ इंजीनियर्स की ऑफिशियल वेबसाइट eservices.saudieng.sa पर वे अपना प्रि रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.
पढ़ें- चीन में iPhone फैक्ट्री से बाउंड्री कूदकर भाग रहे कर्मचारी, जानिए क्या है वजह
सभी कुलपतियों को दी स्टूडेंट्स को बताने की जिम्मेदारी
AICTE ने इस बदलाव की जानकारी इंजीनियरिंग छात्रों तक पहुंचाने की जिम्मेदारी सभी टेक्निकल यूनिवर्सिटी के कुलपतियों को दी है. साथ ही ऐसे इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूट, जो AICTE से मान्यता प्राप्त हैं, लेकिन किसी टेक्निकल यूनिवर्सिटी से नहीं जुड़े हैं, उनके हेड्स को यह जानकारी इंजीनियरिंग में एडमिशन लेते समय ही स्टूडेंट्स को देने का निर्देश दिया है.
पढ़ें- रूस ने यूक्रेन से खत्म किया अनाज समझौता, फिर दाने-दाने को तरसेगी दुनिया?
भारत के करीब 30 हजार इंजीनियर हैं सऊदी अरब में
सऊदी अरब में भारत के करीब 30 से 40 हजार इंजीनियर काम करते हैं. वहां मौजूद कुल इंजीनियरों में भारतीयों की 11% हिस्सेदारी है. साल 2017 की एक रिपोर्ट के मुताबिक, उस समय सऊदी अरब में करीब 29,342 इंजीनियर थे, जिनमें 10,476 मैकेनिकल इंजीनियर, 7,726 इलेक्ट्रिकल इंजीनियर, 6,006 सिविल इंजीनियर और 5,134 इलेक्ट्रानिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियर शामिल थे.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Saudi Arabia में भारतीय इंजीनियर्स का काम करना अब मुश्किल, लगा दी गई है ये नई शर्त