डीएनए हिंदी: भारत के एक और दुश्मन का खात्मा हो गया है. पाकिस्तान में लश्कर-ए-तैयबा के टॉप कमांडर अदनान अहमद उर्फ हंजला अदनान की गोली मारकर हत्या कर दी गई. कराची में अज्ञात हमलावरों ने लश्कर आतंकी हंजला अदनान पर हमला किया. वह 2015 में जम्मू कश्मीर के उधमपुर और 2016 में पंपोर में सीआरपीएफ काफिले पर हमले का मास्टरमाइंड था. पंपोर हमले में 8 जवान शहीद हो गए थे, जबकि 22 से ज्यादा जवान घायल हुए थे.

हंजला अदनान पर 3 दिसंबर की रात अज्ञात बंदूकधारियों ने हमला किया. उसपर ताबड़तोड़ गोलियों को बौछार की गई. बताया जा रहा है कि हंजला को चार गोलियां लगी. गंभीर हालत में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. हंजला की हत्या लश्कर-ए-तैयबा के चीफ हाफिज सईद के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. क्योंकि उसे हाफिज सईद का राइट हैंड माना जाता था.

पाकिस्तान में बैठकर हमले की देता था निर्देश
हंजला अदनान लश्कर चीफ हाफिज सईद के आदेश पर भारत के खिलाफ हमलों की साजिश रच रहा था. वह कई आतंकी गतिविधियों में रहा है. उस पर पीओके में टेरर कैंप चलाने का भी आरोप है. हंजला जम्मू के उधमपुर में 2015 में बीएसएफ के काफिले का मास्टरमाइंड था. वह पाकिस्तान में बैठकर हमले का निर्देश दे रहा था. इस हमले में बीएसएफ को 2 जवान शहीद हो गए थे. इस हमले की जांच NIA कर रही है. 6 अगस्त 2015 को एनआईए ने चार्जशीट दाखिल की थी.

ये भी पढ़ें- यूपी में बंपर जीत के लिए BJP ने शुरू की तैयारी, नए चेहरों को मिलेगी जिम्मेदारी  

पाकिस्तान में आतंकियों की उड़ी नींद
पाकिस्तान में आतंकियों की नींद उड़ी हुई. एक के बाद एक बड़े आतंकी मारे जा रहे हैं. पिछले महीने खैबर पख्तनख्वा में अकरम गाजी की कुछ हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. इससे पहले पठान कोट हमले का मास्टरमाइंड शाहिद लतीफ मारा गया था. ये हमले हाल ही दिनों में पाकिस्तान में पल रहे आतंकियों की हालत खराब कर रहे हैं. मोस्ट वांडेट आतंकी शाहिद लतीफ की उस समय हत्या की गई जब वह सियालकोट में किसी से मिलने गया था. वह 2016 में पठान कोर्ट एयर फोर्स स्टेशन पर हुए हमले का मास्टरमाइंड था.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
lashkar e taiba terrorist hanzala adnan shot dead in karachi pakistan mastermind of 2016 Pampore crpf attack
Short Title
भारत के एक और दुश्मन का खात्मा, पाकिस्तान में ​​हंजला अदनान को गोली मारकर हत्या
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Representational Image
Caption

Representational Image

Date updated
Date published
Home Title

भारत के एक और दुश्मन का खात्मा, पाकिस्तान में ​​हंजला अदनान की गोली मारकर हत्या
 

Word Count
395