डीएनए हिंदी: रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध (Russia Ukraine War) शुरू हुए लगभग 6 महीने हो चुके हैं. इस दौरान इन दोनों देशों ने बहुत कुछ गंवाया है. इन दोनों के अलावा दुनियाभर के तमाम देशों को भी कई तरह के नुकसान झेलने पड़े हैं. अब खबर आ रही है कि युद्ध से परेशान रूस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पश्चिमी देशों से संपर्क किया है. इस संपर्क का मकसद यह है कि पश्चिमी देश हस्तक्षेप करें और यूक्रेन से हो रहे इस युद्ध को खत्म कराने की पहल करें. आपको बता दें कि रूस और यूक्रेन के इस युद्ध में पश्चिमी देशों ने शुरुआत से ही यूक्रेन की मदद की है.
डेली मिरर की एक रिपोर्ट के मुताबिक, जिस अधिकारी ने पश्चिमी देशों से संपर्क किया है वह रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की कोर टीम का हिस्सा हैं. इस अधिकारी ने कहा है कि रूस इस युद्ध से तंग आ चुका है और जल्द से जल्द इसे खत्म करने की दिशा में काम करना चाहता है. कहा जा रहा है कि पश्चिमी देशों की ओर से लगाए गए आर्थिक प्रतिबंधों और गिरती अर्थव्यवस्था की वजह से व्लादिमीर पुतिन के करीबी अधिकारी भी परेशान हो उठे हैं.
यह भी पढ़ें- रूस और यूक्रेन की लड़ाई में खतरे की घंटी बना Zaporizhzhia न्यूक्लियर प्लांट, समझिए क्यों डर रही पूरी दुनिया
कई वजहों से परेशान हैं रूस के अधिकारी
इसके अलावा, जापोरिज्जिया न्यूक्लियर पावर प्लांट को लेकर हो रहे विवाद की वजह से भी रूस के अधिकारी परेशान हैं. डेली मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, इन अधिकारियों ने व्लादिमीर पुतिन से छिपाकर सीआईए के अधिकारियों या पश्चिमी देशों के वरिष्ठ अधिकारियों की मदद से संपर्क साधने की कोशिश की है. अब कहा जा रहा है कि यह रिपोर्ट लीक हो जाने के बाद इंटेलिजेंस एजेंसियां इस दिशा में गंभीरता से विचार कर रही हैं.
यह भी पढ़ें- दुनिया की महाशक्ति है अमेरिका फिर भी देश छोड़ रहे युवा, ये वजहें हैं जिम्मेदार
रिपोर्ट के मुताबिक, पुतिन के करीबी अधिकारी ने पश्चिमी देशों को संदेश भेजा है कि वह बात करना चाहते हैं. डेली मिरर ने लिखा है कि जिस तरह से रूस के अधिकारी बात कर रहे हैं उससे लगता है कि वे बहुत परेशान हैं. कहा जा रहा है कि अगर इस अधिकारी का नाम सार्वजनिक हो जाता है तो उनका परिवार खतरे में पड़ सकता है. इससे पहले व्लादिमीर पुतिन कई आर्मी कमांडरों और जासूसों को हटा चुके हैं. कुछ तो लापता हो चुके हैं या कुछ लोग रहस्यमयी तरीके से बीमार हो गए हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Russia को सता रहा हार का डर? युद्ध खत्म करवाने के लिए व्लादिमीर पुतिन के करीबी ने पश्चिमी देशों से की बात