डीएनए हिंदी: ब्रिटेन के नए राजा किंग चार्ल्स का जन्मदिन 17 जून को है. इस मौके पर एक भव्य परेड का आयोजन किया जाना है. लंदन में पड़ रही भीषण गर्मी के बीच परेड की तैयारियां चल रही हैं. परेड की तैयारियों के दौरान ही अचानक कई सैनिक गिरकर बेहोश हो गए. हैरान करने वाली बात यह रही कि अपने साथियों को जमीन पर गिरा देखकर भी बाकी के सैनिकों ने रिहर्सल जारी रखी. बताया जा रहा है कि तेज धूप और गर्मी में मोटे-ऊनी कपड़े पहनने के कारण सैनिकों की हालत खराब हो रही है लेकिन रिहर्सल हर दिन हो रही है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, शनिवार को हो रही रिहर्सल के दौरान तेज धूप थी. अचानक कम से कम तीन सैनिक गिरकर बेहोश हो गए. इससे न आयोजकों को फर्क पड़ा और न ही साथी सैनिकों को. उनकी रिहर्सल जारी रही और वे बैंड पर अपनी धुन बजाते रहे हैं. अब इस घटना को लेकर ब्रिटेन की राजशाही की जमकर आलोचना की जा रही है.
यह भी पढ़ें- कंगाली में गधे बेचकर पैसे कमाएगा पाकिस्तान, खरीदने को तैयार है चीन
प्रिंस विलियम करेंगे परेड की अगुवाई
बता दें कि किंग चार्ल्स के जन्मदिन पर उनके बेटे प्रिंस विलियम की अगुवाई में यह परेड निकाली जाएगी जिसे 'ट्रूपिंग द कलर' नाम दिया गया है. सामने आए वीडियो में भी देखा जा सकता है कि एक सैनिक जमीन पर गिरा हुआ है और पीछे एक और सैनिक को स्ट्रेचर पर लादकर ले जाया जा रहा है. इसकी वजह यह थी कि सैनिकों ने अपनी पूरी यूनिफॉर्म पहन रखी थी और गर्मी काफी ज्यादा थी.
यह भी पढ़ें- अर्थव्यवस्था बचाने के लिए दिवालिया पाकिस्तानी सरकार का नया जुगाड़, 'जल्दी बंद कर दो दुकानें'
परेड की इस रिहर्सल में शनिवार को 1400 से ज्यादा जवानों ने हिस्सा लिया. परेड और भीषण गर्मी के बारे में प्रिंस विलियम ने एक ट्वीट में लिखा, 'हालात काफी मुश्किल थे लेकिन आप सभी ने बहुत अच्छा काम किया.'
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments

Parade Rehearsals
King Charles के जन्मदिन परेड की तैयारी में तेज धूप से बेहोश हो गए सैनिक, फिर भी नहीं रुका रिहर्सल