डीएनए हिंदी: नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन इस बार किसी मिसाइल परीक्षण की वजह से नहीं बल्कि रोने के कारण चर्चा में है. किम का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह सुबकते दिख रहे हैं और वहां मौजूद महिलाएं भी उनके साथ भावुक हो जाती हैं. तानाशाह ने इस कार्यक्रम में अपने देश की महिलाओं से अपील की है कि वो ज्यादा से ज्यादा बच्चे पैदा करें. उन्होंने देश की जनता से भी अपील की है कि बच्चों की परवरिश अच्छी तरह से करें. जब वह महिलाओं से ज्यादा बच्चे करने की अपील कर रहे थे तो भावुक हो गए और उनकी आंखों से आंसू छलक पड़े. तानाशाह को रोते देख वहां मौजूद महिलाएं भी अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख सकीं.
किम जोंग उन अक्सर मिसाइल परीक्षण या हथियारों से जुड़ी खबरों की वजह से चर्चा में रहते हैं. इस बार दुनिया के सामने उनका एक अलग ही रूप देखने को मिला है. वह देश की महिलाओं से प्रजनन दर पर बात कर रहे थे. इस दौरान बच्चों की बात को लेकर भावुक हो गए. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तानाशाह ने देश की माओं का आभार जताते हुए कहा कि उन्हें ज्यादा बच्चे पैदा करना चाहिए और प्रजनन दर का कम होना चिंताजनक है. उन्होंने यह भी कहा कि बच्चों को कम्युनिस्ट बनाने के लिए अच्छी परवरिश भी जरूरी है.
NEW: North Korean dictator Kim Jong Un starts crying as he begs North Koreans to have more babies.
— Collin Rugg (@CollinRugg) December 5, 2023
North Korean birth rates are about to skyrocket 📈
The incident happened at the National Mothers Meeting hosted by the dictator who started dabbing his eyes in an effort to get… pic.twitter.com/F8xg0dZ05J
यह भी पढ़ें: यूपी में बंपर जीत के लिए BJP ने शुरू की तैयारी, नए चेहरों को मिलेगी जिम्मेदारी
घटती जन्म दर पर किम ने जताई चिंता
उत्तर कोरिया के प्योंगयांग में माताओं के पांचवें राष्ट्रीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए किम जोंग उन भावुक हो गए. अपने संबोधन में उन्होंने नॉर्थ कोरिया की घटती जन्म दर पर चिंता जताई और कहा कि इसे बढ़ाने की जरूरत है. देश की तरक्की में महिलाओं के योगदान और बतौर मां उनकी भूमिका को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि बच्चों की अच्छी शिक्षा-दीक्षा और उन्हें राष्ट्रभक्त बनाने के लिए काम करना चाहिए. उन्होंने कहा कि परिवार में मिल-बैठकर इस पर चर्चा करना ज़रूरी है.
उत्तर कोरिया में फर्टिलिटी रेट काफी कम है
उत्तर कोरिया में फर्टिलिटी रेट 1.8 दर्ज की गई है जो कि कई अन्य पड़ोसी देशों की तुलना में ज्यादा कह सकते हैं. नॉर्थ कोरिया के पड़ोसी दक्षिण कोरिया में जन्म दर कम दर्ज की गई है और यह सिर्फ 0.78 है. वहीं जापान में 1.26 है. उत्तर कोरिया में तानाशाही है जिसकी वजह से किम जोंग उन का एकछत्र राज चलता है. यहां लोगों के पास अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता समेत तमाम नागरिक अधिकार बहुत सीमित मात्रा में हैं.
यह भी पढे़ं: 'एक लाश, खुदकुशी का शक और महादेव ऐप से कनेक्शन, छत्तीसगढ़ में नया बवाल
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
बच्चों का नाम ले रोने लगा तानाशाह किम जोंग, वीडियो में देखें क्या हुआ