लंदन में विदेश मंत्री एस जयशंकर (EAM S Jaishankar) के काफिले पर हमला करने वाले खालिस्तान समर्थकों पर भारतीय जांच एजेंसी ने सख्त एक्शन की तैयारी कर ली है. विदेश मंत्री जब कार्यक्रम के बाद निकल रहे थे, तो एक समूह ने खालिस्तान (Khalistan) समर्थन में नारे लगाए थे. इस दौरान कुछ लोगों ने तिरंगे को फाड़ने की भी कोशिश की थी. अब वीडियो फुटेज की जांच की जा रही है और रिपोर्ट्स के मुताबिक कुछ प्रदर्शनकारियों की पहचान भी कर ली गई है. जांच एजेंसियों को आशंका है कि इन्हीं प्रदर्शनकारियों ने कुछ महीने पहले भारतीय दूतावास के सामने हंगामा किया था. प्रदर्शनकारियों की संपत्ति जब्त की जाने की तैयारी है. जांच एजेंसियों ने इसके लिए वीडियो फुटेज के साथ भारत से इनका कनेक्शन खंगालना शुरू कर दिया है.
वीडियो फुटेज के आधार पर होगी कार्रवाई
लंदन में विदेश मंत्री एस जयशंकर के कार्यक्रम से निकलने के बाद हंगामा करने वाले खालिस्तान समर्थकों पर कार्रवाई की तैयारी हो रही है. भारत ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि भारत इस तरह के अलगाववादी और चरमपंथियों के छोटे समूह के प्रदर्शनों को स्वीकार नहीं करता है. भारतीय विदेश मंत्रालय ने उम्मीद जताई थी कि ब्रिटिश प्रशासन इस पर सख्त कार्रवाई करेगी. सूत्रों के मुताबिक, वीडियो फुटेज के जरिए प्रदर्शनकारियों की पहचान हो रही है. भारत में इन प्रदर्शनकारियों की संपत्ति जब्त करने की तैयारी की जा रही है. खालिस्तान समर्थकों की गतिविधियां पिछले कुछ वक्त में कई देशों में तेज हुई हैं. भारत ने इसे लेकर अपनी चिंता कनाडा और ब्रिटेन जैसे देशों से साझा भी की है.
विदेशों में बढ़ी है खालिस्तान समर्थकों की गतिविधियां
विदेश मंत्रालय ने इस घटना की निंदा करते हुए बयान भी जारी किया था. बता दें कि ब्रिटेन में पिछले कुछ समय में खालिस्तान समर्थकों की गतिविधियां तेज हुई हैं. कनाडा में भी कुछ खालिस्तान समर्थकों ने हिंदू मंदिरों पर हमला किया था और वहां भारत विरोधी नारों वाला पोस्ट लगाया था. कुछ महीने पहले ब्रिटेन में भी भारतीय दूतावास के सामने एक भीड़ ने भारत विरोधी नारे लगाए थे. 16 जनवरी 2023 को ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया के कैरम डाउन्स में ऐतिहासिक श्री शिव विष्णु मंदिर में भी खालिस्तान समर्थकों ने तोड़फोड़ मचाई थी. ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न अल्बर्ट पार्क में इस्कॉन मंदिर की दीवारों पर भी कुछ लोगों ने भारत विरोधी नारे लिखे थे.
यह भी पढ़ें: सुनीता विलियम्स के बाल और उनके साथ स्पेस में फंसे उनके साथी बुच को लेकर क्या कह गए डोनाल्ड ट्रंप, समझें पूरा मामला
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें. अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

खालिस्तान समर्थकों की जब्त होगी प्रॉपर्टी
लंदन में विदेश मंत्री एस जयशंकर के काफिले पर हमला करने वालों पर एक्शन, Khalistan समर्थकों की होगी संपत्ति जब्त