दुनिया की नंबर एक खुफिया एजेंसी सीआईए (CIA) की कमान जॉन रेटक्लिफ को सौंपी गई है. यूएस कैबिनेट ने रेटक्लिफ को अमेरिकी खुफिया एजेंसी सीआई के डायरेक्टर के तौर पर नियुक्ति के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद ही ट्रंप ने रेटक्लिफ को सीआईए का डायरेक्टर बनाने का ऐलान कर दिया था. सीनेट में उनके पक्ष में 74 वोट और विरोध में 25 वोट पड़े थे. सीआईए डायरेक्टर की जिम्मेदारी निभाने से पहले भी वह कई बड़े पदों पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं.
ट्रंप के भरोसेमंद लोगों में शामिल किए जाते हैं रेटक्लिफ
जॉन रेटक्लिफ की गिनती अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सबसे करीबी लोगों में की जाती है. वह पेशे से वकील हैं और 2004 तक उन्होंने अटॉर्नी के तौर पर अपनी सेवाएं दी थीं. इसके अलावा, हीथ शहर के 10 सालों तक मेयर भी रहे हैं. मई 2007 से अप्रैल 2008 के दौरान वह 'ईस्टर्न डिस्ट्रिक्ट ऑफ टेक्सास' में यूएस अटॉर्नी के तौर पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं. साल 2019 में ही ट्रंप ने उन्हें नेशनल इंटेलीजेंस डायरेक्टर बनाने की इच्छा जाहिर की थी, लेकिन रिपब्लिकन सीनेटर्स के बीच ही उनके नाम पर सहमति नहीं बन पाई थी.
यह भी पढ़ें: US में समय से पहले डिलीवरी करानी की मची होड़, Trump के फैसले से गर्भवती महिलाओं में हड़कंप
विवादों में रही है रेटक्लिफ की नियुक्ति
जॉन रेटक्लिफ की नियुक्त सीआईए डायरेक्टर के तौर पर करने का फैसला काफी विवादित रहा है. रेटक्लिफ को कट्टर रिपब्लिक विचारधारा का माना जाता है. विरोधी ही नहीं खुद पार्टी के अंदर उनकी शैक्षिक योग्यता और निष्पक्षता सवालों के घेरे में रही है. हालांकि, राष्ट्रपति बनते ही ट्रंप ने अपने भरोसेमंद साथी को खुफिया एजेंसी की जिम्मेदारी सौंप दी है.
यह भी पढ़ें: US Birthright Citizenship: Donald Trump को कोर्ट से लगा झटका, नागरिकता वाले आदेश पर जज ने लगाई रोक
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

CIA के डायरेक्टर बने जॉन रेटक्लिफ
John Ratcliffe को मिली CIA की जिम्मेदारी, जानें क्यों है डोनाल्ड ट्रंप को इस खास हस्ती पर इतना भरोसा