अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने बुधवार को राष्ट्र के नाम अपने विदाई संबोधन में देश में जड़ें जमा रहे अति-धनवानों के एक समूह और अमेरिकियों के अधिकारों एवं लोकतंत्र का उल्लंघन कर रहे 'तकनीकी-औद्योगिक परिसर' के प्रति चेतावनी जारी की. व्हाइट हाउस में राष्ट्रपति के कार्यालय 'ओवल ऑफिस' से अपने संबोधन में बाइडन ने अति-धनवानों के एक समूह के बारे में चिंता जताते हुए कहा कि 'यह अमेरिका में पनप रहा है.' पूर्व राष्ट्रपति ड्वाइट आइजनहॉवर द्वारा पद छोड़ते समय सैन्य-औद्योगिक परिसर के बारे में दी गई चेतावनियों का हवाला देते हुए, बाइडन ने कहा कि 'मैं तकनीकी-औद्योगिक परिसरों की संभावित वृद्धि को लेकर भी उतना ही चिंतित हूं जिससे हमारे देश के लिए वास्तविक खतरा पैदा हो सकता है.' 

राष्ट्रपति जो बाइडन ने कही ये बात
राष्ट्रपति जो बाइडन ने बुधवार रात राष्ट्र के नाम अपना विदाई संबोधन दिया. 'ओवल ऑफिस' में उनके द्वारा दिया गया यह भाषण घरेलू नीति और विदेश संबंधों पर उनका ताजा बयान था. इससे पहले उन्होंने दिन में इजराइल और हमास के बीच लंबे समय से प्रतीक्षित युद्धविराम समझौते की घोषणा की, जिससे पश्चिम एशिया में एक साल से अधिक समय से जारी युद्ध समाप्त हो सकता है. बाइडन ने कहा कि 'हमने जो कुछ भी साथ मिलकर किया है, उसका प्रभाव महसूस होने में समय लगेगा, लेकिन बीज बो दिए गए हैं और वे उगेंगे, जिसके बाद दशकों तक खिलेंगे.'

मीडिया की आजादी पर जताई चिंता
यूएस के राष्ट्रपति जो बाइडन की तरफ से बताया गया कि आज के दौर में गलत जानकारी का प्रसार एक बड़ी दिक्कत है. साथ ही सही जानकारी का अभाव भी बड़ी समस्या है. साथ ही उन्होंने मीडिया की आजादी को लेकर भी बड़ा सवाल उठाया है. मीडिया की आजादी समाप्त हो रही है. संपादक भी खत्म हो रहे हैं.

(With PTI Inputs)

Url Title
joe biden us president farewell speech targeted on oligarchy in america ultra wealthy
Short Title
Joe Biden: फेयरवेल स्पीच में अमेरिकी 'अमीर' लोगों पर गुस्साए बाइडेन, बोले- देश क
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
US President Joe Biden
Caption

US President Joe Biden

Date updated
Date published
Home Title

Joe Biden: फेयरवेल स्पीच में अमेरिकी 'अमीर' लोगों पर गुस्साए बाइडेन, बोले- देश को इनसे मुक्त करना होगा

Word Count
296
Author Type
Author