अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) थोड़ी देर में 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने वाले हैं. उनका शपथ समारोह शुरू हो गया है. लेकिन उससे पहले राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने बड़ा फैसला लिया है. बाइडेन ने डॉ. एंथनी फाउसी, रिटायर्ड जनरल मार्क मिले और अमेरिकी संसद भवन पर 6 जनवरी 2021 को हुए हमले की जांच करने वाली हाउस कमेटी के सदस्यों को माफ कर दिया.
बाइडेन ने डोनाल्ड ट्रंप के शपथ लेने से चंद घंटे पहले अपनी शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए इन लोगों को माफी दे दी. ट्रंप की चेतावनी के बावजूद Biden ने यह कदम उठाया है. डोनाल्ड ट्रंप ने चुनाव प्रचार के दौरान बार-बार चेतावनी दी थी कि राष्ट्रपति बनने के बाद बाइडेन प्रशासन के उन अधिकारियों के खिलाफ एक्शन लेंगे, जिन्होंने उनको निशाना बनाया था.
ट्रंप ने अपने शत्रुत्रों की सूची में ऐसे लोगों को शामिल किया है, जिन्होंने राजनीतिक रूप से उनका विरोध किया या 2020 के राष्ट्रपति चुनाव में उनकी हार को पलटने के उनके प्रयास में अड़चन डाले थे. 6 जनवरी 2021 को अमेरिकी संसद भवन (यूएस कैपिटल) पर धावा बोले जाने में ट्रंप की भूमिका के लिए उन्हें जवाबदेह ठहराने की मांग की थी.
डोनाल्ड ट्रंप ने अपने मंत्रिमंडल में ऐसे नेताओं को नामित किया है, जिन्होंने चुनाव में उनका समर्थन किया था. बाइडेन ने उनके खिलाफ साजिश करने वालों को दंडित करने का ऐलान किया है.
बाइडेन ने क्यों दी माफी?
बाइडेन ने कहा, ‘इन क्षमादान को जारी करने को किसी व्यक्ति द्वारा किसी गलत कार्य में लिप्त होने की स्वीकृति के रूप में नहीं माना जाना चाहिए, न ही इसे किसी अपराध के लिए दोष स्वीकार करने के रूप में समझा जाना चाहिए.’ उन्होंने कहा कि हमारा राष्ट्र इन लोक सेवकों के प्रति अपने देश के लिए उनकी अथक प्रतिबद्धता को लेकर कृतज्ञ है.’
यह भी पढ़ें- US: अमेरिका में फिर शुरू हो सकता है TikTok, ट्रंप बोले- ये ऐप हमें बेहद पसंद
एंथनी फाउसी 2022 में अपनी सेवानिवृत्ति तक बाइडेन के मुख्य चिकित्सा सलाहकार थे. वह 40 साल तक नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एलर्जी एंड इन्फेक्शियस डिजीज के निदेशक भी रहे हैं.
(With PTI inputs)
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Donald Trump and Joe Biden (file photo)
जाते-जाते Joe Biden कर गए खेला, ट्रंप की चेतावनी के बावजूद इन लोगों को दी माफी