डीएनए हिंदी: अमेरिका में अब गांजा रखने और फूंकने वालों को भी माफी मिल जा रही है. अमेरिका की फेडरल कानून (यानी केंद्रीय कानून) के मुताबिक, गांजा रखने के दोषी पाए गए हजारों लोगों को राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) ने माफी दे दी है. जो बाइडन ने यह भी कहा है कि प्रशासन इस बात की समीक्षा करेगा कि गांजे को अभी भी हेरोइन और एलएसडी की तरह वैध कैटगरी में रखा जाए या नहीं. अमेरिका के कई राज्य पहले ही गांजा रखने के दोषियों के लिए सजाएं कम कर चुके हैं या इसे पूरी तरह से खत्म कर चुके हैं.

अमेरिका में गांजे रखने को साल 1970 में अपराध माना गया था. इसी कानून के तहत हजारों लोगों को दोषी करार दिया गया था. आंकड़ों के मुताबिक, साल 1992 से 2021 के बीच लगभग 6,500 लोग इस कानून के तहत दोषी पाए गए थे. जो बाइडन ने जो माफी दी है उसके तहत ऐसे सभी लोग दोष मुक्त हो जाएंगे जिन्हें सामान्य तौर पर सिर्फ़ गांजा रखने का दोषी पाया गया था.

यह भी पढ़ें- भारतीय नेवी ने NCB के साथ चलाया बड़ा ऑपरेशन, पाकिस्तानी नाव से पकड़ा 200 किलो हेरोइन

गांजा बेचने वालों को नहीं मिलेगी माफी
हालांकि, इस माफी के हकदार ऐसे लोग नहीं होंगे जो गांजा बेचते या बांटते हुए पकड़े गए हों. अधिकारियों के मुताबिक, फिलहाल गांजा रखने का कोई भी दोषी व्यक्ति जेल में नहीं है. हालांकि, इससे उन लोगों को राहत ज़रूर मिलेगी जो सरकारी नौकरियां, घरों की तलाश, कॉलेज में एडमिशन और अन्य सरकारी सुविधाओं के लाभ से वंचित हो रहे थे. जो बाइडन ने राज्यों के गवर्नरों से भी अपील की है कि वे राज्य कानूनों के तहत इस तरह के मामलों में दोषी पाए गए लोगों को दोषमुक्त कर दें.

आपको बता दें कि अमेरिका के क राज्य पहले ही गांजा रखने से जुड़ी सजाओं को कम या खत्म कर चुके हैं. अब जो बाइडन ने अटॉर्नी जनरल से कहा है कि वह इस बात की समीक्षा करें कि अमेरिका में गांजे को किस तरह वर्गीकृत किया जाता है और इसके लिए किस तरह की पाबंदियां लगाई गई हैं. फिलहाल, अमेरिका में गांजे को हेराइन और एलएसडी जैसे नशीले पदार्थों के साथ शेड्यूल-1 कैटगरी में रखा जाता है.

यह भी पढ़ें- Pakistan में हो सकता है बड़ा आतंकी हमला, US ने अपने नागरिकों के लिए जारी की एडवाइजरी

जो बाइडन के विपक्षी उनकी आलोचना कर रहे हैं कि आर्थिक सुस्ती और अपराध की बढ़ती घटनाओं के बीच जो बाइडन का यह कदम उनके खराब नेतृत्व को दर्शाता है. आपको यह भी बता दें कि साल 2017 में गांजा रखने वाले लगभग 20,000 लोगों के खिलाफ अमेरिका के केंद्रीय कानून के मुताबिक केस दर्ज किया गया लेकिन इसमें से सजा सिर्फ़ 92 लोगों को दी गई.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
joe biden forgives thousands people booked and convicted for possessing marijuanas
Short Title
अमेरिका में गांजा रखना अब अपराध नहीं? जो बाइडन ने हजारों दोषियों को दे दी माफ़ी
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
गांजा रखने के दोषियों को जो बाइडन ने दी माफी
Caption

गांजा रखने के दोषियों को जो बाइडन ने दी माफी

Date updated
Date published
Home Title

अमेरिका में गांजा रखना अब अपराध नहीं? जो बाइडन ने हजारों दोषियों को दे दी माफ़ी