डीएनए हिंदी: मध्य जापान के पश्चिमी तट पर इशिकावा प्रांत के नोटो प्रायद्वीप के पास सोमवार (1 जनवरी) को नए साल के मौके पर लोग जश्न नहीं बल्कि दहशत में डूबे हैं. स्थानीय समयानुसार, शाम 4:10 बजे 7.6 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया. भूकंप की वजह से कई इमारतें जमींदोज हो गई और बहुत से मकान भी ढह गए. कई जगह सड़कें टूट गईं और तटीय इलाकों में सुनामी की चेतावनी जारी की गई. बचाव और राहत कार्य जारी है लेकिन अभी भी बड़ी संख्या में लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है. इलाके के निवासियों को सुनामी की चेतावनी के तहत घर खाली करने का अलर्ट दिया गया है. लोगों को सुरक्षित कैंप में रखा जा रहा है. भारत ने भी जापान जाने वाले नागरिकों के लिए अडवाइजरी जारी की है.

जापान में सोमवार को नए साल के दिन ही दहशत और भागादौड़ी का आलम देखने को मिला. 7 घंटे में 60 से ज्यादा भूकंप ने भारी तबाही मचाई है. हालांकि, पहले बड़ी सुनामी का अलर्ट जारी किया गया था लेकिन अब उसे सुनामी में बदल दिया गया है. लोगों से घर खाली करा लिए गए हैं और उन्हें राहत कैंपों में शिफ्ट किया जा चुका है. फिलहाल बचाव और राहत कार्य के लिए कई टीमें लगी हैं और मलबे हटाए जा रहे हैं. बारिश और तेज हवाओं की वजह से भी राहत कार्य प्रभावित हो रहा है.

यह भी पढ़ें: जगन्नाथ मंदिर में लागू हुआ नया ड्रेस कोड, फटी जींस, स्कर्ट, निकर पहनकर आने पर रोक   

 

भूकंप के बाद शहर के कई इलाकों में लगी आग 
जापान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, भूंकप की वजह से पुलिस ने नोटो प्रायद्वीप पर नानाओ में दो लोगों के मारे जाने की आशंका जताई है. होन्शू द्वीप के तटीय क्षेत्र इशिकावा प्रांत के वाजिमा में छह लोगों के भी मलबे में दबे होने की आशंका है. भूकंप के बाद शहर में बड़े पैमाने पर आग भी लग गई तेज हवाओं और बीच में होने वाली बारिश की वजह से राहत अभियान चलाने में भी बचावकर्मियों को काफी दिक्कत हो रही है. अभी कुछ और छोटे भूकंप आने की आशंका है.

एक मीटर से ऊंची पहुंची लहरें 
भूकंप के कारण एक मीटर से ज्यादा ऊंची सुनामी लहरें इशिकावा प्रांत में तट तक पहुंची हैं. पहले 5 मीटर (16 फीट) तक लहरों के पहुंचने की आशंका जताई गई थी लेकिन उससे काफी छोटी रही हैं. नोटो क्षेत्र में 2011 में आई सुनामी ने भारी तबाही मचाई थी और उसमें 18,000 लोग मारे गए थे. पड़ोसी निगाटा और टोयामा प्रांतों के लिए भी सुनामी की चेतावनी जारी की है. 51,000 लोगों से घर खाली कराकर आसपास के ऊंचे इलाकों में शिफ्ट कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें: कोविड के सब वैरिएंट JN.1 की चपेट में 10 राज्य, अब तक 196 मामलों की पुष्टि  

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
japan earthquake around 60 earthquakes in 7 hours tsunami update know all about it 
Short Title
जापान में 7 घंटे में 60 भूकंप, सुनामी के लिए भी अपडेट जारी
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Japan Tsunami
Caption

Japan Tsunami

Date updated
Date published
Home Title

जापान में 7 घंटे में 60 भूकंप, सुनामी के लिए भी अपडेट जारी
 

Word Count
490