इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ( Giorgia Meloni) अपने देश में भ्रष्टाचार के गंभीर आरोपों का सामना कर रही हैं. पीएम नरेंद्र मोदी के साथ सेल्फी लेने की वजह से मेलोनी सोशल मीडिया पर चर्चा में आई थीं. मेलोनी सरकार पर एक अंतर्राष्ट्रीय अपराधी ओसामा अल-मसरी नजीम को रिहा करने का आरोप लगा है. नजीम अंतर्राष्ट्रीय स्तर का माफिया है और उस पर सामूहिक हत्या और रेप जैसे गंभीर मामलों में केस दर्ज है. मेलोनी सरकार के गृह और न्यायमंत्री पर आरोप है कि उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय माफिया की रिहाई के लिए सरकारी हवाई जेट का इस्तेमाल किया गया था. पॉलिटिको में छपी खबर के बाद मेलोनी सरकार पर जांच बिठा दी गई है. आरोप सिद्ध होने पर इटली की पीएम को सत्ता से हाथ धोना पड़ सकता है.
लीबिया के अपराधी को मेलोनी सरकार ने पैसों के बदले छोड़ा
इटली की राजनीति में इस वक्त एक रिपोर्ट की वजह से हंगामा मचा हुआ है. पॉलिटिको की रिपोर्ट के मुताबिक, जनवरी 2025 में लीबिया के कुख्यात अपराधी ओसामा अल-मसरी नजीम को इटली के अधिकारियो ने अरेस्ट किया था. गिरफ्तारी के कुछ दिनों बाद तक उसे इटली की ही एक जेल में रखा गया था. मेलोनी सरकार पर आरोप है कि सामूहिक हत्या, रेप और नशे के कारोबार में संलग्न अपराधी को इटली की सरकार ने छोड़ने के लिए सरकारी हवाई जेट का इस्तेमाल किया था. सरकार पर आरोप है कि इसके बदले में कैबिनेट के न्याय मंत्री और गृहमंत्री ने बड़ी रिश्वत ली है. इन आरोपों के सामने आने के बाद से इटली की मुख्य विपक्षी पार्टियां सरकार पर हमलावर हैं.
यह भी पढ़ें: Donald Trump का बड़ा एक्शन, रातों-रात इस देश के 200 नागरिकों को भेजा अल सिल्वाडोर की बड़ी जेल में
इटली और लीबिया के संबंधों पर भी असर
लीबिया में मोहम्मद गद्दाफी के तख्तापलट के वक्त आरोपी नजीम पर दर्जनों लोगों की हत्या और बच्चियों तक के साथ रेप के गंभीर आरोप लगे थे. लीबिया से भागकर वह इटली आया और अब वहां से भी फरार हो गया है. इटली की सरकार पर आरोप है कि अंतर्राष्ट्रीय माफिया नजीम को जेल से भगाने के लिए भारी रिश्वत दी है. इन आरोपों के सामने आने पर ग्रीन यूरोप पार्टी के सांसद एंजेलो बोनेली ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय तस्कर को सरकारी मदद मिलना शर्मनाक है. मेलोनी को जिम्मेदारी लेनी चाहिए. इस रिपोर्ट के सामने आने के बाद इटली और लीबिया के व्यापारिक संबंधों पर भी असर पड़ने की आशंका है.
यह भी पढ़ें: Pakistan News: धमाके से फिर दहला पाकिस्तान, 48 घंटे में 57 हमले, 100 जवानों को मारने का दावा
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

जॉर्जिया मेलोनी पर लगे भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप
PM Modi के साथ सेल्फी लेने वाली इटली की PM पर माफिया की मदद का आरोप, बुरी तरह से घिरीं जॉर्जिया मेलोनी