इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के न्योते पर यूएस का दौरा करने वाले हैं. इजरायल के पीएमओ यानी पीएम ऑफिस की ओर से इसको लेकर सूचना दी गई. सूचना में बताया गया है कि ट्रंप के द्वारा नेतन्याहू को 4 फरवरी को एक मीटिंग के लिए न्योता दिया गया है. ये मीटिंग व्हाइट हाउस में संपन्न होगी. इसको लेकर इजरायल के सरकारी माने जाने वाला मीडिया हाउस 'कान' टीवी ने भी जानकारी दी है. इस मीटिंग के तहत युद्धविराम समझौते के दूसरे फेज को अपना फोकस बनाएंगे.
इस मुद्दे पर होगी बात
समझौते के तहत पहले फेज के दौरान 19 जनवरी को छह हफ्ते का युद्धविराम शुरू हुआ. इस युद्ध विराम के 16वें दिन, गाजा पट्टी में बंद शेष इजरायली बंधकों की रिहाई और एन्क्लेव से इजरायली सेना की वापसी के उद्देश्य से अगले चरणों पर बातचीत शुरू होगी. सिन्हुआ समाचार एजेंसी ने बताया कि नेतन्याहू पर दक्षिणपंथी गठबंधन सरकार के प्रमुख सदस्यों की ओर से पहले चरण के समझौते के बाद गाजा में लड़ाई फिर से शुरू करने का राजनीतिक दबाव है. 'कान' के अनुसार, व्हाइट हाउस ने नेतन्याहू को इस समझौते को आगे बढ़ाने के लिए एक प्रोत्साहन पैकेज तैयार किया है.
इजरायल के पीएमओ ने जारी किया बयान
कथित तौर पर इस पैकेज में हेग में अंतर्राष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय को टारगेट करने वाले प्रतिबंध शामिल हैं. इसमें पिछले साल नवंबर के अंत में गाजा संघर्ष के दौरान मानवता के खिलाफ अपराध और युद्ध अपराधों के लिए नेतन्याहू के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था. इससे पहले इजरायली सरकार ने घोषणा की थी कि हमास इस सप्ताह छह बंधकों को रिहा करेगा, जबकि इजरायल गाजा में फिलिस्तीनियों को उत्तरी क्षेत्र में उनके घरों में लौटने की अनुमति देगा. इजरायल के पीएम ऑफिस के एक बयान के अनुसार कि 'पीएम बेंजामिन नेतन्याहू के नेतृत्व में जोरदार और दृढ़ वार्ता के बाद, हमास पीछे हट गया है. साथ ही इस गुरुवार को बंधकों को रिहा करने का एक और चरण पूरा करेगा.'
(With IANS Inputs)
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Benjamin Netanyahu
इजरायल के पीएम नेतन्याहू करेंगे यूएस का दौरा, राष्ट्रपति ट्रंप से व्हाइट हाउस में करेंगे इस मुद्दे पर चर्चा