इजरायल पिछले करीब दो सालों से मिडिल ईस्ट में एक बड़े युद्ध में है. इस जंग की शुरुआत हमास की ओर से इजरायल में हुए अटैक से हुई थी. इसके बाद इजरायल ने हमास के ठीकानों पर गाजा में हमला कर दिया. इसके बाद लगातार इजरायल की भिड़ंत हिजबुल्लाह, यमन, सीरिया और ईरान के साथ होती रही. पिछले दो महीनों में इजरायल का हिजबुल्लाह और हमास के साथ युद्धविराम समझौता हुआ. बावजूद इसके इजरायल की तरफ से हिजबुल्लाह के ठीकानों पर कल रात हमला किया गया. दरअसल इजरायली सेना यानी आईडीएफ की ओर से ये हमला किया गया. इजरायली वायु सेना की ओर से फाइटर जेट के द्वारा लेबनान में मौजूद हिजबुल्लाह के ठीकानों पर जमकर बमबारी की गई है. ये बमबारी शुक्रवार की रात को की गई है.
हिजबुल्लाह के ठिकानों को किया नेस्तनाबूद
आईडीएफ की ओर से बताया गया कि लेबनान के बेका घाटी में मौजूद हिजबुल्लाह के केद्रों को निशाने पर लिया गया. हिजबुल्लाह का ये ठीकाना इजरायल के लिए थ्रेट की तरह थी. वहां पर हिजबुल्लाह जमीन के भीतर एक हथियार बनाने वाली फैक्ट्री चला रहा था. इस इलाके के द्वारा हिजबुल्लाह सीरिया-लेबनान सरहद पर तस्करी करता रहा है. इजरायल के इस बड़े हमले से उसके सारे समीकरण बिगड़ जाएंगे. इन हमलों में हथियार बनाने वाली कंपनी नेस्तोनाबूद हो चुकी है. इजरायल और लेबनान के दरम्यान युद्धविराम संधि होने के बाद आईडीएफ का पहला एअर अटैक था. इस हमले में फाइटर जेट का उपयोग किया गया था.
हिजबुल्लाह ने भी इजरायल में भेजा था ड्रोन
इस अटैक से पूर्व हिजबुल्लाह की ओर से इजरायली एयर फिल्ड में एक ड्रोन भेजा गया था. जिसको लेकर काफी विवाद हुआ था. इस ड्रोन को आईडीएफ की ओर से रोका गया था. साथ ही इजरायल ने इसे इजरायल की ओर से इजरायल और लेबनान संधि के खिलाफ उठाया गया कदम बताया गया था. आपको बताते चलें कि रविवार की रात को ही वॉइट हाउस ने दोनों देशों के बीच की शांति समझौते को बढ़ाकर 18 फरवरी तक ले जाने की बात कही गई थी.
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

IDF- सांकेतिक तस्वीर
Israel: मिडिल ईस्ट में जारी है इजरायल की 'रंगबाजी', IDF ने लेबनान में घुसकर हिजबुल्लाह के ठिकानों को किया नेस्तनाबूद