इजरायल और हमास के बीच का संघर्ष अपने उरूज पर जा पहुंचा है. एक साल से ज्यादा समय से चल रहे इस युद्ध ने मिडिल ईस्ट के हालात को हमेशा के लिए बदलकर रख दिया है. इजरायल एक साथ ही हमास, ईरान, हूती, लेबनान और सीरिया में लड़ाई लड़ रहा है. इनमें से कई देश पूरी तरह से अस्थिर हो चुके हैं. मौजूदा अपडेट ये है कि इजरायल की तरफ से वेस्ट बैंक में बड़ा हमला किया गया है. इस हमले में कम से कम 8 फ़िलिस्तीनी लोगों के मारे जाने की खबर है.
फ़िलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी जानकारी
फ़िलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से इस हमले को लेकर जानकारी दी गई है. मंत्रालय ने बताया कि ये हमला मंगलवार को तुलकेरेम सिटी के नजदीक में मौजूज उत्तरी वेस्ट बैंक इलाके में किया गया है. इजरायल के इस अटैक में कम से कम आठ लोगों की जानें गई हैं. वहीं दूसरी तरफ इजराइली फौज (IDF) की ओर से बताया गया कि फैज ने आतंकियों के हमले के जवाब में ये हमला किया गया है. तीन लोगों की मौत तो केवल इजरायली हवाई हमले में हुई है.
वेस्ट बैंक में रेड
आपको बताते चलें कि 7 अक्टूबर को हमास की ओर से दक्षिणी इजराइल पर हमास ने अटैक किया था. उसके बाद से इजरायली फौज की ओर से वेस्ट बैंक में कई रेड किए जा चुके हैं. इसको लेकर इजरायल की ओर से कहा गया था कि वो ये रेड और हमले अपनी जनता की सुरक्षा के मद्देनजर कर रहे हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Israel: इजरायल ने वेस्ट बैंक पर फिर से किया अटैक, हमले में 8 फिलिस्तीनियों की मौत