युद्धविराम के बीच इजरायल ने मंगलवार सुबह गाजा पर हमला कर दिया. इजरायली सेना के हवाई हमले में अब तक 400 से अधिक लोगों की मौत हो गई है. इजरायली रक्षा बलों (IDF) और इजरायल सुरक्षा एजेंसी (शिन बेट) ने एक संयुक्त ऑपरेशन के तहत गाजा पट्टी पर एयर स्ट्राइक किया. जगह-जगह बमबारी की. रमजान के महीने में इजरायल का यह सबसे बड़ा हमला है. स्थानीय मीडिया रिपोर्ट से मुताबिक, इस हमले में महिलाएं और बच्चे भी मारे गए हैं.

इजरायल की इस मिलिट्री कार्रवाई से युद्धविराम समझौता के पूरी तरह टूटने का खतरा पैदा हो गया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, गाजा के हमास द्वारा संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि युद्ध शुरू होने के बाद से अब तक एक दिन में सबसे बड़ी संख्या में 404 लोगों की मौत हुई है. मंत्रालय ने कहा कि मरने वालों में कई बच्चे शामिल हैं. हमलों में 562 लोग घायल हुए हैं.

गाजा के इन इलाकों को छोड़ने की धमकी
इजरायली सेना की ओर से गाजा के लोगों से बेत हनून, खुज़ा, अबासन अल-कबीरा और अल-जदीदा के क्षेत्रों को छोड़ने की धमकी दी जा रही है. IDF प्रवक्ता ने एक्स पर कहा, 'उन्हें पश्चिमी गाजा शहर और खान यूनिस में शेल्टर में 'तुरंत' चले जाना चाहिए.'

प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय ने कहा कि इजरायल 'हमास के खिलाफ सैन्य ताकत बढ़ाकर कार्रवाई करेगा. बयान में उस पर बंधकों को रिहा करने से इनकार करने और युद्धविराम को आगे बढ़ाने के प्रस्तावों को अस्वीकार करने का आरोप लगाया. 

वहीं, हमास ने इजरायल पर 'रक्षाहीन नागरिकों' पर हमला करने का आरोप लगाया. फिलिस्तीनी ग्रुप ने कहा कि मध्यस्थों को युद्धविराम का 'उल्लंघन करने और उसे पलटने' के लिए इजरायल को 'पूरी तरह से जिम्मेदार' ठहराना चाहिए. चश्मदीदों ने बताया कि हवाई हमलों में गाजा पट्टी के उत्तर से दक्षिण तक के नागरिकों के घर और शिविरों को नुकसान पहुंचा और इजरायली टैंकों ने सीमा रेखा पार कर क्षेत्र में गोलाबारी की.

कब शुरू हुआ गाजा में युद्ध?
7 अक्टूबर, 2023 को शुरू हुआ, जब फिलिस्तीनी ग्रुप हमास ने इजरायल पर बड़ा हमला किया था. इस हमले में 1200 लोग मारे गए और लगभग 250 से अधिक को बंधक बना लिया गया था. इसके बाद इजरायल ने हमास के नियंत्रण वाले गाजा पट्टी पर हमले शुरू कर दिए. इजरायली हमलों ने गाजा शहर को खंडहर में बदल दिया है और हजारों फिलिस्तीनियों को अपनी जान गंवानी पड़ी.

(With IANS input)

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Israel Strike More than 400 people of Gaza died in fierce bombing of Israeli army
Short Title
इजरायल ने गाजा में मचाई तबाही, भीषण बमबारी में अब तक 400 से ज्यादा लोगों की मौत
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Israel attacks Gaza
Caption

Israel attacks Gaza

Date updated
Date published
Home Title

इजरायल ने गाजा में मचाई तबाही, भीषण बमबारी में अब तक 400 से ज्यादा लोगों की मौत
 

Word Count
417
Author Type
Author