Isreal Released 369 Palestine Hostages: इजरायल की ओर से 369 फिलिस्तीनी कैदियों की रिहाई हुई है. ये रिहाई इजरायल और हमास के बीच युद्ध विराम संधि के अंतर्गत की गई है. आईडीएफ ने शनिवार को फिलिस्तीनी कैदियों को छोड़ा है. लेकिन इजरायल की ओर से इन कैदियों को छोड़ते हुए कुछ बेहद ही अलग तरह का कार्य किया गया है. दरअसल रिहाई के समय सभी फिलिस्तीनी कैदियों को एक खास टी-शर्ट पहनाई गई है. जिसमें लिखा हुआ है कि 'न भूलेंगे, न माफ करेंगे.' इसको लेकर टाइम्स ऑफ इजरायल में विस्तार से खबर लिखी गई है.
इजराल ने क्यों लिखा ऐसा
आपको बताते चलें कि हमास की एक पुरानी परंपरा रही है, जिसके तहत वो लोग जब भी इजरायली बंधकों को छोड़ते थे, उस वक्त वो उनको एक मंच के ऊपर चढ़ा देते थे, और उनसे हमास की तारीफ कराई जाती है. इस कार्यक्रम को देखने के लिए बड़ी संख्या में फिलिस्तीनी लोग इकट्ठा होते थे. इजरायल को ये सारी बातें अखरती थीं. इसलिए इजरायल की ओर से भी हमास को सबक सिखाने के लिए खास संदेश वाला टी-शर्ट पहनाया है.
इस संदेश के मायने
आपको बताते चलें कि छठी बार कैदियों को रिहा किया गया है. जानकारों के मुताबिक 'न भूलेंगे न माफ़ करेंगे' का जिक्र यहूदियों की धार्मिक किताबों में भी है. म्यूनिख ओलंपिक के बाद जिन 5 आतंकियों को मारा था, उन सबके घर भी बुके के साथ इसे लिखकर भेजवाया था. इस संदेश का शाब्दिक अर्थ है कि 'तुम्हारी गलतियों को हम न तो भूले हैं, और न ही हमने उसे माफ किया है.'
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

'न भूलेंगे, न माफ करेंगे', इजरायल ने 369 फिलिस्तीनी कैदियों की टीशर्ट पर ऐसा क्यों लिखा