Israel Hamas Talks Update: पिछले एक साल से भी ज्यादा समय से इजरायल और हमास के बीच संघर्ष जारी है. इस संघर्ष को रोकने के लिए दुनियाभर के देशों और संस्थाओं की ओर से लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. बावजूद इसके दोनों के बीच पीस टॉक सफल नहीं हो सका है. हाल में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इसको लेकर जारी कोशिश असफल होती दिखाई पड़ रही है. इजरायल की तरफ से साफ शब्दों में कह दिया गया है कि वो गाजा से अपनी सेना को नहीं हटाएंगे.
इजरायल के रक्षा मंत्री ने रखा अपना पक्ष
इजरायल के रक्षा मंत्री इजरायल काट्ज ने इसको लेकर स्टेटमेंट जारी की है. उन्होंने बुधवार को बताया कि 'गाजा में इजरायली फौज (IDF) की मौजूदगी कायम रहेगी. इस इलाके पर अपने सुरक्षा नियंत्रण को कायम रखा जाएगा.' काट्ज का ये स्टेटमेंट उस वक्त आया है जब इजरायल और फिलिस्तीन की लड़ाई लड़ रहे हमास के बीच युद्धविराम समझौते को लेकर वार्ती कराई जा रही है. काट्ज की ओर से साफ लब्जों में कहा गया कि 'गाजा की सुरक्षा कंट्रोल आईडीएफ के पास ही रहेगा.'
रक्षा मंत्री काट्ज ने गाजा पर कही ये बात
इजरायल के रक्षा मंत्री काट्ज की ओर से गाजा-मिस्र सरहद पर मौजूद बफर ज़ोन की यात्रा की गई. इसी दौरान उन्होंने आगे कहा कि 'इजरायली फौज गाजा में मौजूद सुरक्षा पोस्ट और बफर जोन में मौजूद रहेगी.' उनकी ओर से साथ ही बताया गया कि ये कदम इजरायली की जनता की सुरक्षा को लेकर बेहद जरूरी है, यहां पर हमास की कोई मोजूदगी नहीं रहेगी. इस संघर्ष के बाद एक नई सच्चाई लोगों के समक्ष आएगी.'
हमास ने इजरायल पर लगाया देर करने का आरोप
हमास की ओर से इजरायल के ऊपर आरोप लगाए गए हैं कि वो युद्धविराम वार्ता में जानबूझकर देर कर रहे हैं. युद्धविराम वार्ता को लेकर कतर और मिस्र की मध्यस्थता में बातचीत हुई. इसको लेकर हमास ने कहा है कि इस वार्ता में अहम बातचीत हुई. वहीं इजरायल की ओर से शर्तें लागू कराए गए हैं. हमास की ओर से आगे बताया गया कि इजरायल की शर्तों की वजह से समझौता फाइनल नहीं हो पा रहा है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Israel Hamas: इजरायल ने गाजा से फौज हटाने को लेकर किया इनकार, जानें युद्धविराम वार्ता पर क्या है हमास का रुख