इजरायल की सरकार और हमास के बीच युद्धविराम लागू कर दिया गया है. लेकिन ये युद्ध करीब दो साल तक चली थी. इस युद्ध में कई लोग मारे गए. इस युद्ध की शुरुआत इजरायल के ऊपर हुए हमास के हमले के साथ हुई थी. हमास के आतंकियों ने इजरायल के शहरों पर हमला कर दिया था. इस हमले में कई लोग मारे गए थे, वहीं कई लोग बंधक बना लिए गए थे. हमास की ओर से हुए अटैक को लेकर इजरायल में लंबे वक्त से इन्वेस्टीगेशन की मांग की जा रही है. इजरायली संसद में वहां के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू भी खुद को तफ्तीश के पक्ष में बताया. लेकिन लोगों को ऐसा लग रहा है कि वो इसके फेवर में नहीं हैं, और इसे टाल रहें हैं. इस बात को लेकर प्रोटेस्टर्स ने हंगामा काटना शुरू कर दिया. वो संसद भवन में घुसकर बवाल मचाने लगे.
संसद में घुसे प्रदर्शनकारी, वीडियो हुआ वायरल
सोमवार को इजरायल के पार्लियामेंट में कई अहम मुद्दों को लेकर चर्चा चल रही थी. पीएम नेतन्याहू भी वहां पर मौजूद थे. तभी हमास हमले की जांच कर रहे प्रदर्शनकारियों की भीड़ संसद परिसर में घुस गई, और वहां पर हंगामा करना शुरू कर दिया. इस दौरान जमकर लात घूंसे चले. इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया है. सोशल मीडिया पर आने के बाद ये खूब वायरल हो रहा है. लोगों की ओर से तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं.
המחאות נגד השחיתויות בסרביה: מחוקקים מהאופוזיציה הטילו רימוני עשן בתוך הפרלמנט, לאות הזדהות עם המפגינים שקראו להעמיד לדין את האחראים לקריסת גג של תחנת רכבת שגרמה ל- 15 הרוגים@RamEliBrandts @Yoav__Zehavi pic.twitter.com/eIewk2Y99s
— כאן חדשות (@kann_news) March 4, 2025
जमकर चले लात-घूंसे
इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू पार्लियामेंट में बोलने ही वाले थे कि प्रदर्शनकारियों की वहां पर एंट्री हो गई. इजरायल के संसद को नेसेड गार्ड कहा जाता है. नेसेड गार्ड में घुसे प्रदर्शनकारियों में अधिकतर 7 अक्टूबर वाले बंधक, इस कॉन्फ़्लिक्ट के पीड़ित लोग और उसके परिजन थे. इन प्रदर्शनकारियों का पार्लियामेंट में मौजूद सांसदों के साथ हाथापाई हो गई. प्रदर्शनकारी नारेबाज़ी भी कर रहे थे. प्रोटेस्ट के तौर पर उन्होंने पीएम को अपना पीठ भी दिखाया.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

इजरायल की संसद में चले लात-घूंसे, भीड़ ने जमकर काटा हंगामा, भड़के PM नेतन्याहू, Video