इजरायल और ईरान के बीच लगातार युद्ध की स्थिति बनी हुई है. इजरायल की ओर से हिजबुल्लाह के ठिकानों पर हमले हो रहे हैं. वहीं हिजबुल्लाह का बागडोर नईम कासिम को हाथों में आ गया है. हिजबुल्लाह लगातार इजरायल को धमकियां दे रहा है. साथ ही इजरायल पर हमले भी कर रहा है. इन सबके बीच इजरायली PM बेजामिन नेतन्याहू ने अपने बेटे की शादी स्थगित कर दी है, उन्होंने कुछ समय पहले ही अपने बेटे की शादी 26 नवंबर को तय की थी.
क्या है पूरा माजरा?
इजरायली मीडिया की खबरों के मुताबिक इजरायली पीएम के बेटे अवनेर नेतन्याहू का विवाह 26 नवंबर को होने वाला था. ये कार्यक्रम तेल अवीव के उत्तरी इलाके में होने वाला था. नेतन्याहू ने अपने सहयोगियों को आगाह किया कि युद्ध की स्थिति खासकर ड्रोन हमलों के चलते इसे फिलहाल के लिए स्थगित किया जा रहा है. तय समय पर इसे संपन्न कराना जोखिम भरा हो सकता है. इन्हीं सारी स्थितियों को देखते हुए इसे फिलहाल के लिए टाल दिया गया है.
नए चीफ नईम कासिम से लगातार मिल रही धमकियां
हिजबुल्लाह के नए चीफ नईम कासिम की तरफ से हाल ही में दावा किया गया था कि उनका संगठन कई महिनों तक युद्ध लड़ सकता है, लेकिन वो युद्ध विराम के लिए तैयार हैं. हाल ही में उसकी तरफ से कहा गया था कि वो अपने पुराने चीफ हसन नसरल्लाह की राह पर ही संगठन को चलाने की मद्दा रखता है. जेरूसलम पोस्ट के मुताबिक उसने हाल ही में बेंजामिन नेतन्याहू के घर पर हुए ड्रोन अटैक के बारे में बताते हुए कहा है कि नेतन्याहू इस अटैक में बच गए, शायद अभी उनका वक्त नहीं आया है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Israel के PM नेतन्याहू ने टाल दी बेटे की शादी, हिजबुल्लाह के नए चीफ से मिली थी धमकी, जानें पूरा माजरा