इजरायल और ईरान (Israel Iran Conflict) के बीच जारी संघर्ष में अब तेहरान को भारत की याद आई है. एक दिन पहले ही जुमे की नमाज के बाद ईरान के सुप्रीम लीडर ने इजरायल को धमकी दी थी. उन्होंने दुनिया भर से मुस्लिम देशों से एकजुटता की अपील भी की थी. हालांकि, ऐसा लग रहा है कि पहले भी वैश्विक प्रतिबंध झेल रहे ईरान की कोशिश अब संघर्ष टालने की है. इसके लिए उसने खुलकर भारत से मदद की अपील की है. ईरान के राजदूत इराज इलाही ने भारत से हस्तक्षेप की अपील की है.
ईरान के राजदूत ने की भारत से अपील
भारत में ईरान के राजदूत इराज इलाही ने इजरायल (Israel) के साथ जारी तनाव को कम करने में भारत से मदद मांगी है. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में स्थिरता लाने में भारत को अपनी भूमिका निभानी चाहिए. उन्होंने कहा, 'भारत को इस मौके का इस्तेमाल इजरायल को समझाने के लिए करना चाहिए. इस वक्त जरूरी है कि इजरायल अपनी आक्रामकता पर लगाम लगाए, ताकि मिडिल ईस्ट में तनाव कम हो सके. क्षेत्र में शांति और स्थिरता के लिहाज से यह जरूरी है.'
यह भी पढ़ें: अब्बास अघारची ने फिर दी इजरायल को धमकी, ईरान के विदेश मंत्री ने खाई ऐसी कसम कि नेतन्याहू की बढ़ गई टेंशन
भारत के दोनों देशों के साथ हैं बेहतर संबंध
इजरायल और भारत के बीच संबंधों में पिछले एक दशक में काफी गर्माहट आई है. पीएम नरेंद्र मोदी ने भी इजरायल का दौरा किया है जबकि इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू भी भारत का दौरा कर चुके हैं. इसके अलावा, ईरान के साथ भी भारत के कूटनीतिक संबंध रहे हैं. ऐसे में दोनों देशों के बीच वार्ता के लिए इस वक्त भारत मुफीद विकल्प है. ईरान के राजदूत ने कहा कि अगर इजरायल अपनी आक्रामकता पर विराम लगाता है, तो हम भी रुक जाएंगे. ईरान युद्ध नहीं चाहता है और हम क्षेत्र में शांति और स्थिरता चाहते हैं.
यह भी पढ़ें: Hasan Nasrallah का गुपचुप हुआ अंतिम संस्कार, इजरायल का खौफ या हिज्बुल्लाह की रणनीति?
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
ईरान ने की भारत से फरियाद, इजरायल को युद्ध रोकने के लिए मनाने की लगाई गुहार