सीरिया में इस समय गृहयुद्ध की स्थिति बनी हुई है. सीरिया के शासक असद की फौज और जिहादी बागी ग्रुप के बीच वर्चस्व की लड़ाई अपने चरम पर है. सीरिया के कई इलाकों पर बागियों ने कब्जा भी कर लिया है. इस घटनाक्रम से सीरिया के पड़ोसी देश इजरायल ने अब पूरी तरह से सतर्क हो गया है. इजरायल की ओर से अपने सरहदी इलाकों में इजरायली सैनिकों (IDF) को बड़ी संख्या में तैनात कर दिया गया है. साथ ही वायु सेना और रिजर्व्ड आर्मी की भी तैनाती की जा चुकी है. 

बागियों की बढ़ती ताकत और मिडिल ईस्ट में दहशत
बागियों की बढ़ती ताकत से सीरिया में दहशत का माहौल बना हुआ है. इस घटनाक्रम से पूरी दुनिया चिंतिति है. यदि सीरिया में असद की सरकार का तख्ता पलट होता है, और बागी सत्ता में आते हैं, तो पूरे मिडिल ईस्ट में सियासी घमासान के साथ एक बड़े युद्ध का आगाज हो सकता है. इन्ही सब बातों का ख्याल रखते हुए समय रहते इजरायल सतर्क हो चुका है. आपको बताते चलें कि बागियों ने अलप्पो समेत कई बड़े शहरों पर अपना कब्जा जमा लिया है, जिनमें होम्स जैसे बड़े शहर भी शामिल हैं.

इजरायल पूरी तरह से सतर्क
सीरिया में चल रहे गृहयुद्ध पर इजरायल की पैनी निगाह बनी हुई है. इजरायली सेना की ओर से कहा गया है कि 'हमारी निगाह इस मामले को लेकर बनी हुई है. अटैक और अपनी सुरक्षा को लेकर हम पूरी तरह से चाकचौबंद हैं. इजरायल की सरहद पर किसी भी प्रकार के खतरे को लेकर हम सतर्क हैं, हम अपने नागरिकों को इन खतरों से सुरक्षित रख सकेंगे.'

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
israel increase security on syrian border army air force after rebel set to capture country
Short Title
Israel: सीरिया में बागियों की जीत से सतर्क हुआ इजरायल, सीमा पर बढ़ाई सुरक्षा
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
IDF- सांकेतिक तस्वीर
Caption

IDF- सांकेतिक तस्वीर

Date updated
Date published
Home Title

Israel: सीरिया में बागियों की जीत से सतर्क हुआ इजरायल, सीमा पर बढ़ाई सुरक्षा

Word Count
297
Author Type
Author