इजरायल और हमास के बीच जारी जंग (Israel Hamas War) में जान-माल का भारी नुकसान हो रहा है. गाजा पट्टी का बड़ा हिस्सा एक मलबे में तब्दील हो चुका है. हमास की टॉप लीडरशिप ढेर हो चुकी है और याह्या सिनवार (Yahya Sinwar) भी इजरायली डिफेंस फोर्स (IDF) की एयर स्ट्राइक में मौत हो चुकी है. सिनवार की लाश अभी इजरायल के कब्जे में हैं. इजरायली फोर्स ने जिस सुरंग में अपने दुश्मन को मार गिराया था, वहां का एक वीडियो सामने आया है. इसमें सिनवार की पत्नी भागती नजर आ रही हैं, लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा उनके महंगे हैंडबैग की हो रही है. 

IDF के प्रवक्ता ने शेयर किया वीडियो
आई़डीएफ
के प्रवक्ता एड्राई अविचे ने यह वीडियो शेयर किया है, जिसमें सिनवार की पत्नी भागते हुए नजर आ रही हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट में लिखा, 'छह अक्टूबर को (याह्या सिनवार की मौत का दिन) सिनवार की पत्नी ने भी उसके साथ सुरंग में प्रवेश किया था? इस दौरान उनके हाथ में बिर्किन बैग था. इस महंगे लग्जरी बैग की अनुमानित कीमत लगभग 32,000 डॉलर है. 

आईडीएफ प्रवकता ने महंगे लग्जरी बैग पर तंज कसते हुए हमास की लीडरशिप की सोच और लाइफस्टाइल पर भी सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि एक तरफ फिलिस्तीन में जनता मूलभूत सुविधाओं के लिए संघर्ष कर रही है. बच्चों को पर्याप्त मात्रा में खाना नहीं मिल पा रहा है, स्वच्छ पानी नहीं मिल रहा है. लोगों के पास टेंट और बुनियादी सुविधाओं के लिए पर्याप्त पैसे नहीं हैं, लेकिन याह्या सिनवार और उनके परिवार के पास पैसों की कोई कमी नहीं है.


यह भी पढ़ें: Israel Hamas War: याह्या सिनवार की मौत के बाद अब शव को भी इस्तेमाल करेगा इजरायल, बनाई बड़ी योजना 


ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
israel hamas war yahya sinwar wife abu zamar video viral before husband death running with 26 lak purse
Short Title
याह्या सिनवार की मौत से पहले पत्नी का वीडियो आया सामने, पकड़ रखा था 26 लाख का पर
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Yahya Sinwar Wife Viral Video
Caption

याह्या सिनवार की पत्नी का वीडियो आया सामने

Date updated
Date published
Home Title

याह्या सिनवार की मौत से पहले पत्नी का वीडियो आया सामने, पकड़ रखा था 26 लाख का पर्स!
 

Word Count
367
Author Type
Author