इजरायल और हमास (Israel Hamas War) के बीच एक साल से ज्यादा वक्त से संघर्ष चल रहा है. लगातार कोशिश के बावजूद भी अब तक सभी बंधकों की रिहाई नहीं हो पाई है. हालिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि इजरायल याह्या सिनवार (Yahya Sinwar) के शव का इस्तेमाल बंधकों की रिहाई के लिए कर सकता है. सूत्रों का कहना है कि इजरायल बंधकों की रिहाई के लिए नए समझौते पर काम कर रहा है. इसमें सिनवार का शव बड़ी भूमिका निभा सकता है.
याह्या सिनवार का शव निभा सकता है अहम रोल
इजरायल (Israel) ने दो टूक अंदाज में जंग की शुरुआत में ही ऐलान कर दिया था कि गाजा में बंधक बनाए हर एक नागरिक की सुरक्षित रिहाई हमारा उद्देश्य है. टाइम्स ऑफ इजरायल में प्रकाशित खबर के मुताबिक, हमास चीफ याह्या सिनवार की डेड बॉडी अभी तक इजरायल के कब्जे में ही है. इजरायल बंधकों की रिहाई के लिए इसे समझौते के तौर पर इस्तेमाल कर सकता है. याह्या सिनवार का शव सौंपने के बदले इजरायल बंधकों की रिहाई की मांग रख सकता है.
यह भी पढ़ें: भारत ने दिखाई सख्ती, कनाडाई PM जस्टिन ट्रूडो को भारतीय उच्चायुक्त की फटकार
सिनवार के लिए इस्तेमाल हो रहा है 'डील चिप' कोड वर्ड
इजरायल और हमास के बीच जारी संघर्ष में युद्ध विराम पर चर्चा के लिए रक्षा मंत्री की अहम बैठक तेल अवीव में हुई है. इसमें हमास चीफ याह्या सिनवार की डेड बॉडी को समझौते के लिए इस्तेमाल करने पर भी चर्चा की गई है. शव के लिए 'डील चिप' कोड वर्ड का इस्तेमाल किया जा रहा है. हालांकि, इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने पहले ही ऐलान कर दिया है कि युद्ध रोकने का कोई इरादा नहीं है. दुश्मनों के खात्मे तक संघर्ष चलता रहेगा.
यह भी पढ़ें: यूक्रेन ने दागे 100 से ज्यादा ड्रोन, रूस ने बैलिस्टिक मिसाइल से दिया करारा जवाब
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
याह्या सिनवार की मौत के बाद अब शव को भी इस्तेमाल करेगा इजरायल, बनाई बड़ी योजना