डीएनए हिंदी: इजरायल और हमास के बीच युद्ध थम नहीं रहा है. पिछले 17 दिन से लगातार दोनों देशों के बीच हमले जारी हैं. इजरायली सेना गाजा पट्टी में घुसकर हमला कर रही है. उन्होंने हमास के लड़ाकों का खात्मा करने के लिए सोमवार रातभर गाजा पट्टी में बमबारी की. इस बीच हमास ने इजरायल के दो बंधकों को रिहा कर दिया है. ये दोनों बंधक बुजुर्ग महिलाएं हैं. हमास ने कहा कि दोनों महिलाओं की खराप स्वास्थ्य को देखते हुए रिहाई का निर्णय लिया है. 7 अक्टूबर को हमले के बाद उन्हें अन्य लोगों के साथ बंधक बना लिया गया था.

न्यूज एजेंसी एएफपी के मुताबिक, हमास ने कहा कि मिस्त्र और कतर की मध्यस्थता के चलते मानवीय कारण से इन महिलाओं को छोड़ने का निर्णय लिया है. इससे पहले हमास ने गाजा में बंधक बनाई गईं अमेरिका की दो महिलाओं को छोड़ा था. जुडिथ और उनकी बेटी नताली रानान को मिस्त्र के बॉर्डर पर रिहा किया गया था. हालांकि, दो बंधकों को छोड़े जाने को लेकर अभी तक इजरायल की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. 

इजरायल ने तैनात किए लड़ाकू विमान
इजरायली लड़ाकू विमानों ने सोमवार को गाजा के अलग-अलग इलाकों में हमले किए. इसमें वह क्षेत्र भी शामिल हैं, जहां फिलिस्तीनी नागरिकों को शरण लेने के लिए कहा गया था. यह हमला फिलिस्तीन के हमास शासित क्षेत्र में मानवीय सहायता की एक और खेप ले जाने की अनुमति दिए जाने के बाद किया गया. माना रहा है कि इजरायल 7 अक्टूबर को हमास के अप्रत्याशित हमले की प्रतिक्रिया के रूप में गाजा में जमीनी आक्रमण शुरू करने की तैयारी में है. सीमा पर टैंक और हजारों सैनिक लामबंद हो चुके हैं. इजरायल का कहना है कि उसने अगले चरण में सैन्य जोखिम को कम करने के लिए हवाई हमले बढ़ा दिए हैं. दोनों पक्षों में जारी संघर्ष के बीच क्षेत्र में बड़े पैमाने पर युद्ध की आशंकाएं बढ़ गई हैं.

ये भी पढ़ें- 7 अक्टूबर का बदला पूरा करने के लिए इजरायल ने बनाया मास्टर प्लान

हाल के दिनों में इजरायली लड़ाकू विमानों ने सीरिया, लेबनान और इजराइल के कब्जे वाले वेस्ट बैंक में कई ठिकानों को निशाना बनाया. उसका चरमपंथी संगठन हिज्बुल्लाह के साथ भी अक्सर आमना-सामना होता रहा है. हिज्बुल्ला के पास हजारों रॉकेट हैं. इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने उत्तरी इजराइल में सैनिकों से कहा कि अगर हिज्बुल्ला युद्ध शुरू करता है तो वह अपने जीवन की बड़ी गलती करेगा. हम अपनी ताकत से उसे इस कदर कुचल देंगे, जिसकी वह कल्पना भी नहीं कर सकता. इसके परिणाम उसके (हिज्बुल्ला) और लेबनान के लिए विनाशकारी होंगे.’

गाजा में 5000 लोगों की मौत
हिज्बुल्ला की राजनीतिक शाखा लेबनानी सरकार का हिस्सा है, लेकिन इसके लड़ाके राज्य के नियंत्रण से बाहर रहकर अपनी गतिविधियां संचालित करते हैं. इजरायल ने हिज्बुल्ला के साथ 2006 के युद्ध के दौरान बेरूत हवाई अड्डा और असैन्य अवसंरचना पर भारी बमबारी की थी. इजरायल इस बीच सीमा के अपने हिस्से से कुछ लोगों को हटा रहा है. मौजूदा युद्ध के दौरान इजरायल में 1,400 से अधिक लोग मारे गए हैं. इनमें से ज्यादातर आम नागरिक थे, जो हमास के शुरुआती हमले के दौरान मारे गए. वहीं, गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, गाजा में 5,000 से अधिक लोग मारे गए हैं. इसमें एक अस्पताल में विस्फोट से मारे गए लोगों की संख्या भी शामिल है.

फिलिस्तीनियों के लिए राहत सामग्री को लेकर 20 ट्रकों का एक काफिला शनिवार को गाजा में दाखिल हुआ. इसके बाद इजरायल ने रविवार को गाजा में 15 ट्रकों में राहत सामग्री लेकर आए दूसरे काफिले को भी अनुमति दी. ट्रकों का काफिला मिस्र से राफा क्रॉसिंग के जरिए दाखिल हुआ. फलस्तीनी नागरिक मामलों के लिए जिम्मेदार इजराइली रक्षा निकाय सीओजीएटी ने कहा कि सहायता में पानी, भोजन और चिकित्सा आपूर्ति शामिल है और गाजा पहुंचने से पहले इजरायल द्वारा इसका निरीक्षण किया गया था. व्हाइट हाउस द्वारा जारी बयान के मुताबिक, रविवार को एक फोन कॉल में इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने पुष्टि की कि अब गाजा में मानवीय सहायता जारी रहेगी.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

Url Title
Israel Hamas War latest update hamas now releases two israeli women continuous bombing in Gaza Strip
Short Title
हमास ने रिलीज किए इजरायल के 2 बंधक, गाजा में 5000 लोगों की मौत
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Hamas releases two israeli women
Caption

Hamas releases two israeli women 

Date updated
Date published
Home Title

हमास ने इजरायल की 2 महिलाओं को किया रिहा, गाजा में 5000 की मौत

Word Count
693