डीएनए हिंदी: इजरायल और हमास के बीच युद्ध थम नहीं रहा है. 7 अक्टूबर से दोनों देशों के बीच बमबारी लगातार जारी है. इजरायल की सेना अब गाजा पट्टी में घुसने की तैयारी कर रही है. इसके लिए इजरायली सेना ने गाजा बॉर्डर पर भारी तादाद में टैंक तैनात कर दिए हैं. ग्राउंड ऑपरेशन के लिए ग्रीन सिग्नल का इंतजार किया जा रहा है. इजरायली सेना के हवाई हमलों में गाजा के 7 और लोगों की मौत हो गई है. इजरायल सुरक्षाबलों ने गाजा के उत्तरी भाग में और उसके आसपास के ठिकानों पर हमला किया. इसके बाद 6 लाख से अधिक लोग गाजा शहर और उसके आसपास से दक्षिणी गाजा की ओर चले गए हैं.

रिपोर्ट के मुताबिक, गाजा में संयुक्त राष्ट्र के आश्रय स्थलों में भी पानी खत्म हो गया है, क्योंकि हजारों लोग इजराइल के हमले से बचने के लिए क्षेत्र के सबसे बड़े अस्पताल के प्रांगण में शरण लिए हुए हैं. डॉक्टर मरीजों की देखभाल में संघर्ष कर रहे हैं, क्योंकि उन्हें डर है कि जेनरेटर में ईंधन खत्म होने के बाद मरीजों की जान खतरे में पड़ जाएगी. 7 अक्टूबर को हमास द्वारा इजराइल पर किए गए हमले के जवाब में इजराइली अभियान के परिणामस्वरूप फलस्तीनी नागरिक रविवार को अस्तित्व के लिए संघर्ष करते दिखे. हमास के हमले में 1,300 इजराइली मारे गए थे, जिनमें से अधिकांश आम नागरिक थे.

ये भी पढ़ें- इजरायल के गजा में बमबारी से दहशत में मुस्लिम देश, OIC ने बुलाई आपात बैठक 

खाना-पानी बंद, बिजली भी ठप
इजराइल ने गाजा में खाना, दवा, पानी और बिजली की आपूर्ति बाधित कर दी है और आसपास हवाई हमले किए हैं. इजरायल की तरफ से उत्तरी गाजा में रहने वाले करीब 10 लाख लोगों को दक्षिणी इलाके की ओर पलायन करने की चेतावनी दी है. उत्तरी इलाके में पानी-बिजली की सप्लाई को रोक दिया गया है. गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि पिछले सप्ताहांत शुरू हुई लड़ाई के बाद से 2,300 से अधिक फलस्तीनी मारे गए हैं.

अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने कहा कि इजराइली अधिकारियों ने उन्हें बताया है कि उन्होंने दक्षिणी गाजा में पानी की आपूर्ति बहाल कर दी है. लेकिन इजराइली ऊर्जा एवं जल मंत्रालय के प्रवक्ता आदिर दहान ने कहा कि इजराइल दक्षिण गाजा में मात्र एक स्थान पर पानी की आपूर्ति कर रहा है. गाजा में सहायता कर्मियों ने कहा कि उन्हें पानी की आपूर्ति बहाल होने के बारे में अब तक कोई साक्ष्य नहीं मिला है. गाजा सरकार के प्रवक्ता ने कहा कि पानी की आपूर्ति नहीं हो रही है. राहत समूहों ने गाजा में 20 लाख से अधिक नागरिकों की सुरक्षा का आह्वान करते हुए मानवीय सहायता जारी रखने के लिए एक आपातकालीन गलियारा स्थापित करने का आग्रह किया.

मरीजों को नहीं मिल रही मेडिकल सुविधा
दक्षिणी खान यूनिस क्षेत्र में नासिर अस्पताल में काम करने वाले डॉ. मोहम्मद कंदील ने कहा, ‘इस (हमले में) वृद्धि में अंतर यह है कि हमारे पास बाहर से चिकित्सा सहायता नहीं आ रही है. सीमा बंद है, बिजली बंद है और यह हमारे मरीजों के लिए एक बड़ा खतरा है. निकासी क्षेत्र के डॉक्टरों ने कहा कि वे अपने मरीजों को सुरक्षित रूप से स्थानांतरित नहीं कर सकते, इसलिए उन्होंने उनकी देखभाल के लिए वहीं रुकने का फैसला किया.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
israel hamas war latest update conflict condition palestin gaza strip attacked by israelis
Short Title
बिजली-पानी कट, टैंक तैनात, गाजा को पूरी तरह तबाह करने की तैयारी में इजरायल
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
israel hamas war
Caption

israel hamas war Photos israel hamas war update hindi news today 

Date updated
Date published
Home Title

बिजली-पानी कट, टैंक तैनात, गाजा को पूरी तरह तबाह करने की तैयारी में इजरायल

Word Count
563