डीएनए हिंदी: इजरायल और हमास के बीच पिछले एक हफ़्तों से जंग जारी है. हमास के रॉकेट हमलों का इस्राइल मुंहतोड़ जवाब दे रहा है. इजरायली सेना की लगभग एक हफ्ते से जारी भीषण बमबारी के बाद गाजा पट्टी में 1,300 से अधिक इमारतें ध्वस्त हो गई हैं. इस बीच लेबनान के ईरान समर्थित हिजबुल्‍लाह ने इज़रायल से जंग में हमास का साथ देने का ऐलान कर दिया है. हिजबुल्लाह के उप-प्रमुख नसीम कासेम ने कहा है कि जब सही समय होगा, तब उनका संगठन हमास के इस्राइल के खिलाफ छेड़े गए युद्ध का हिस्सा बनेगा. 

हिजबुल्लाह के उप प्रमुख नईम कासिम ने शुक्रवार को कहा कि हमास और इजरायल के बीच सातवें दिन भी गोलबारी जारी है. शनिवार को हमास के सैकड़ों बंदूकधारियों ने गाजा से इजराइल सीमा पार कर हमला किया और 1,300 से अधिक लोगों को मार डाला, जिनमें से अधिकांश नागरिक थे. नईम कासिम ने कहा कि हम इज़रायल के खिलाफ युद्ध में पूरा योगदान दे रहे हैं. हम अपनी विचारधारा और योजना के तहत इसमें योगदान देना जारी रखेंगे.

ये भी पढ़ें: Passport Scam क्या है, जिसमें सीबीआई ने 50 जगह मारे छापे, 16 अधिकारियों समेत 24 लोगों पर की FIR

नईम कासिम बोला - तैयार हैं हम 

नईम कासिम ने एक रैली के दौरान कहा कि  हम पूरी तरह से तैयार हैं और जब समय आएगा, तो हम कार्रवाई करेंगे. उसने आगे कहा कि अरब देशों और संयुक्त राष्ट्र के दूतों द्वारा प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से हमें लड़ाई में हस्तक्षेप न करने के लिए कहने से हम पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. हिजबुल्लाह अपने कर्तव्यों को जानता है. यहां पर आपको बता दें कि इससे पहले लेबनान दौरे पर ईरान के विदेश मंत्री हुसैन अमीराब्दुल्लहियन ने भी इस्राइल-हमास युद्ध को लेकर ऐसा ही बयान दिया था. हिजबुल्लाह के प्रमुख सैयद हसन नसरल्लाह से मुलाकात के दौरान हुसैन ने हमास का समर्थन करते हुए इस्राइल पर संगठन के हमले को सही बताया था. उन्होंने उन्होंने हमास की गतिविधियों में किसी भी तरह का हाथ होने से साफ इनकार किया था. 

ये भी पढ़ें: 'BRS है बीजेपी रिश्तेदार समिति', KCR की पार्टी पर राहुल गांधी का तंज

इजरायली सेना ने हिजबुल्लाह के ठिकानों पर भी किया हमला

इजरायली सेना ने लेबनान के आतंकवादी संगठन हिजबुल्लाह के ठिकानों पर भी हमला किया है. इजरायल ने लेबनान बॉर्डर से सटे मेटुला शहर के इलाके को 'बंद सैन्य क्षेत्र' घोषित कर दिया है. जानकारी के लिए बता दें कि इजरायल ने लेबनान बॉर्डर से सटे मेटुला शहर के इलाके को 'बंद सैन्य क्षेत्र' घोषित कर दिया है.  हिजबुल्लाह 1980 के दशक में उभरा था. जबकि, हमास की नींव 1920 में पड़ गई थी, लेकिन इसका गठन 1987 में हुआ था.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

देश और दुनिया की ख़बर, ख़बर के पीछे का सच, सभी जानकारी लीजिए अपने वॉट्सऐप पर-  DNA को फॉलो कीजिए

Url Title
israel hamas war hezbollah came support of hamas said ready war against israel
Short Title
'इजरायल के खिलाफ जंग लड़ने के लिए तैयार,' हमास के समर्थन में खुलकर आया हिजबुल्‍ल
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
israel hamas war
Caption

israel hamas war

Date updated
Date published
Home Title

'इजरायल के खिलाफ जंग लड़ने के लिए तैयार,' हमास के समर्थन में खुलकर आया हिजबुल्‍लाह

Word Count
490