डीएनए हिंदी: हमास के इजरायल पर हमले और फिर इजरायली सेना से मुकाबला करने में हिज्बुल्ला और हूती जैसे संगठन भी साथ दे रहे हैं. खुले तौर पर दोनों संगठनों से इसका औपचारिक ऐलान नहीं किया है . इजरायल भी तीनों आतंकी संगठनों के खिलाफ अपना ऑपरेशन तेज कर चुका है. गाजा पट्टी को इजरायल ने तीनों ओर से घेर लिया है और लगातार हमले कर रहा है. इजरायल के ऊपर तीनों ओर से हमले हो रहे हैं. गाजा पट्टी की ओर से हमास हमले कर रहा है तो दूसरी ओर लेबनान की धरती से तेल अवीव की तरफ हिज्बुल्ला और यमन के हूती विद्रोही भी मिसाइल दाग रहे हैं. तीन तरफ से हो रहे हमलों का जवाब इजरायली सेना पूरी मजबूती से दे रही है और पानी, जमीन और आकाश तीनों ओर से हमले कर रही है. 

इजरायल के साथ हो रही इस जंग में हमास का साथ निभाने सबसे पहले हिज्बुल्ला आया था. हिज्बुल्ला का कहना है कि इजरायल के दमन का जवाब देने के लिए वह हमास के लड़ाकों के साथ है. शनिवार को हिज्बुल्ला ने हमास पर मिसाइल से अटैक किया है और इसकी जिम्मेदारी भी ली है. इजरायली सेना ने भी दो टूक अंदाज में ऐलान कर दिया है कि हर हमले का मुंह तोड़ जवाब दिया जाएगा और यह युद्ध है जिसे किसी भी सूरत में जीतने के लिए हम सारी कोशिश करेंगे. 

यह भी पढ़ें: महिला सैनिकों को मोदी सरकार ने दिया दिवाली गिफ्ट, सभी को मिलेगी समान छुट्टी

हिज्बुल्ला के समर्थन में है ईरान 
हमास पर इजरायल के हमले को सही ठहराने वाला पहला देश ईरान ही था. हमास का समर्थन करने वाला हिज्बुल्ला भी इजरायल को अपना दुश्मन मानता है और उसे भी ईरान का समर्थन हासिल है. जंग के 26वें दिन यमन के हूती विद्रोहियों ने भी इजरायल के खिलाफ जंग का ऐलान कर दिया है. ऐसे में अब इजरायली डिफेंस फोर्स के सामने एक साथ तीन मोर्चे से संघर्ष की चुनौती है. आईडीएफ का कहना है कि यह आत्मरक्षा और अपने नागरिकों की सुरक्षा की बात है और इजरायल ऐसे सभी कदम का जवाब देने के लिए तैयार है. दूसरी ओर इजरायल को अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस जैसे देशों का समर्थन है. अमेरिकी ड्रोन का भी इस्तेमाल इजरायली सेना कर रही है.  

इजरायल के रक्षा मंत्री भी पहुंचे गाजा 
गाजा पट्टी पर इजरायल लगातार मिसाइल अटैक दाग रहा है. अपने सैनिकों को नैतिक समर्थन देने के लिए इजरायल के रक्षा मंत्री भी गाजा पट्टी पर पहुंच गए हैं. हमास के खात्मे में जुटी इजरायली सेना ने गाजा पट्टी के सुरंगों में छुपे आतंकियों के सफाए के लिए ऑपरेशन टनल शुरू किया है. इजरायली सेना का दावा है कि हमास के टॉप 20 कमांडर ढेर किए जा चुके हैं जबकि 1000 से ज्यादा हमास आतंकियों का भी सफाया किया गया है. आईडीएफ हमास के लॉन्चिंग पैड, शेल्टर और छुपने के ठिकानों पर भी निशाना साध रहे हैं. 

यह भी पढ़ें: कर्जमाफी से लेकर फ्री बिजली तक, जानिए कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में किए कितने वादे  

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
ISRAel hamas war hamas hezbollah and houthi triple attack on isreal army latest updates
Short Title
हमास, हिज्बुल्ला और हूती के जवाब में इजरायली सेना ने बढ़ाया काउंटर अटैक
Article Type
Language
Hindi
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Israel Hamas War
Caption

Israel Hamas War

Date updated
Date published
Home Title

हमास, हिज्बुल्ला और हूती के जवाब में इजरायली सेना ने बढ़ाया काउंटर अटैक

Word Count
522