इजरायल और हमास के बीच संघर्ष (Israel Hamas War) एक साल से भी ज्यादा वक्त से चल रहा है. युद्ध विराम के लिए अंतर्राष्ट्रीय संगठनों और कई दूसरे देश लगातार कोशिश कर रहे हैं. एक साल से ज्यादा वक्त से हो रही बमबारी और हमले ने गाजा के बड़े हिस्से को मलबे के ढेर में तब्दील कर दिया है. हालांकि, अब दोनों पक्षों के बीच सहमति बनती दिख रही है और आने वाले दिनों में युद्धविराम का ऐलान हो सकता है. मिडिल ईस्ट में बनी संघर्ष की स्थिति का असर वैश्विक अर्थव्यवस्था पर भी पड़ रहा है.
कतर में चल रही है युद्ध विराम के लिए वार्ता
इजरायल और हमास के बीच युद्ध विराम के लिए वार्ता कतर की राजधानी दोहा में चल रही है. अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि 20 जनवरी को उनके शपथ ग्रहण से पहले अगर सभी बंधकों को रिहा नहीं किया गया, तो अंजाम बहुत बुरा होगा. दोहा में चल रही इस बातचीत में डोनाल्ड ट्रंप के मिडिल ईस्ट दूत भी शामिल हुए हैं. इजरायल के विदेश मंत्री ने कहा कि समझौते के लिए कई मुद्दों पर सहमति बनती दिख रही है. सीजफायर के लिए वार्ता बहुत सकारात्मक ढंग से चल रही है.
यह भी पढ़ें: Israel ने लेबनान पर किया बड़ा एयर स्ट्राइक, हिजबुल्लाह पर कहर बनकर टूटा इजरायली फाइटर जेट
कई फेज में लागू किया जाएगा सीजफायर
सीजफायर लागू करने के लिए पहले फेज में कुछ शर्तें तय की गई हैं. इसके बाद अगले फेज की वार्ता होगी. पहले फेज के तहत इजरायल 1,000 फिलिस्तीनी कैदियों को भी रिहा किया जाएगा. इनमें से 150 कैदी ऐसे हैं जो 15 साल या उससे ज्यादा वक्त से इजरायल की जेलों में बंद हैं. इसके अलावा, हमास 3 बंधकों को रिहा करेगा जिसके बाद से आबादी वाले क्षेत्रों से आईडीएफ (IDF) के सैनिकों को वापस बुलाने की प्रक्रिया होगी. सीजफायर की यह प्रक्रिया 3 चरणों में समाप्त होगी.
यह भी पढ़ें: क्या था ऑपरेशन ब्लू स्टार? जिसकी जांच को लेकर ब्रिटेन की संसद में उठी मांग
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
गाजा में थमेगा बमबारी और मौत का कहर, युद्ध विराम के लिए कई मुद्दों पर बन गई सहमति