इजरायल और हमास (Israel Hamas War) के बीच जारी संघर्ष में गाजा पट्टी का बड़ा हिस्सा मलबे में तब्दील हो चुका है. इजरायल ने खुले तौर पर ऐलान किया है कि हमास को जड़ से मिटाने तक यह संघर्ष जारी रहेगा. इस बीच पिछले 24 घंटे में आईडीएफ (IDF) ने गाजा पट्टी में ताबड़तोड़ अटैक किए हैं. बताया जा रहा है कि इन हमलों में 71 फिलिस्तीनियों की जान गई है. गाजा के सरकारी कार्यालय ने पिछले 24 घंटे में 34 हवाई हमले करने का दावा किया है.
गाजा में इजरायल का ताबड़तोड़ हमले
गाजा के स्थानीय प्रशासन का दावा है कि गुरुवार को भी इजरायल ने मध्य गाजा के नुसीरात शरणार्थी शिविर में कई हवाई हमले किए थे. इसमें 14 लोगों की मौत हो गई है. शुक्रवार को फिर 24 घंटे में कई बार हमले किए गए. हमले की वजह से अफरा-तफरी का माहौल बन गया है. स्थानीय अस्पतालों में घायलों को भर्ती किया गया है. मलबे में दबे लोगों को निकालने का काम चल रहा है. युद्धग्रस्त गाजा के सरकारी अस्पतालों की हालत काफी खराब है और घायलों के लिए पर्याप्त बेड और दूसरी सुविधाएं भी नहीं हैं.
यह भी पढ़ें: Israel ने सीरिया में मचाई तबाही, IDF के ऑपरेशन मेनी वेज ने ईरान की मिसाइल फैक्ट्री को किया बर्बाद
गाजा में हर ओर तबाही का मंजर
इजरायल और हमास के संघर्ष में गाजा पट्टी मलबे के ढेर में बदल चुका है. उत्तरी गाजा पट्टी ही नहीं दक्षिणी हिस्से में भी भारी तबाही हुई है. अब तक हुए हमलों की वजह से गाजा की 90 फीसदी आबादी विस्थापितों का जीवन जीने के लिए मजबूर है. 3,500 बच्चे भूख और कुपोषण की वजह से मौत के मुहाने पर खड़े हैं. दूसरी ओर ओर 45,000 फिलिस्तीनियों के मारे जाने का दावा किया जा रहा है. एक लाख से ज्यादा लोगों के घायल होने की रिपोर्ट्स हैं.
यह भी पढ़ें: Donald Trump को शपथ ग्रहण के 10 दिन पहले लगा बड़ा झटका, हश मनी केस में मिलेगी सजा
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Israel Hamas War: गाजा में कहर बनकर टूट रहा इजरायल, 24 घंटे में 34 हमले, 71 की मौत