मिडिल ईस्ट के मुस्लिम देश सीरिया में तख्तापलट हो गया है. विद्रोही गुटों ने 30 साल पुरानी बशर अल-असद परिवार की हुकूमत को जड़ से उखाड़ फेंका है. इस तख्तापलट के बाद इजरायल भी एक्टिव हो गया है. उसने सीरिया सीमा पर बफर जोन के अंदर अपनी सेना को तैनात कर दिया है. इजरायल डिफेंस फोर्सेज (IDF) ने इस कदम की पुष्टि की है. यह 1974 में एग्रीमेंट ऑन डिसइंगेजमेंट पर हस्ताक्षर किए जाने के बाद से पहली बार है, जब इजरायल ने इन जगहों पर सेना खड़ी की है.
आईडीएफ ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, 'सीरिया में हाल की घटनाओं के बाद स्थिति के आकलन के अनुसार, इजरायल डिफेंस फोर्सेज ने बफर जोन में और अपनी रक्षा के लिए आवश्यक कई अन्य जगहों पर सेना तैनात की है, ताकि गोलान हाइट्स के लोगों और इजरायल के नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके. उन्होंने कहा कि यह कदम एक नए आकलन और 'बफर जोन में बंदूकधारियों के घुसने की संभावना' को देखते हुए उठाया गया है.
Israel क्यों तैनात की सेना?
इजरायल ने कहा, 'हम इस बात साफ कर देना चाहते हैं कि IDF सीरिया में हो रही घटनाओं में हस्तक्षेप नहीं करेगा. यह तैनाती सीरिया में महत्वपूर्ण उथल-पुथल के के बीच हुई है. सीरिया के विद्रोही गुटों ने दावा किया है कि उन्होंने राजधानी दमिश्क पर कब्जा कर लिया है. सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल-असद देश छोड़कर चले गए हैं.
ब्रिटेन स्थित युद्ध निगरानी संस्था सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स के अनुसार, सीरियाई विद्रोही गुटों ने कहा कि विद्रोही लड़ाके रविवार तड़के दमिश्क में घुस आए. सैकड़ों सरकारी सैनिकों को दमिश्क इंटरनेशनल एयरपोर्ट से हटने का आदेश दिया गया है. कुछ सरकारी सैनिक अपनी सैन्य वर्दी उतारकर नागरिक कपड़े पहने हुए देखे गए.
PM ने वीडियो जारी कर की अपील
सीरिया के प्रधानमंत्री मोहम्मद गाजी जलाली ने विद्रोहियों द्वारा दमिश्क में प्रवेश करने के दावे के तुरंत बाद फेसबुक पर पब्लिश एक वीडियो में कहा कि वह लोगों द्वारा चुने गए किसी भी नेतृत्व के साथ 'सहयोग' करने के लिए तैयार हैं और उन्होंने नागरिकों से सार्वजनिक संपत्तियों में तोड़फोड़ न करने की अपील की. (PTI इनपुट के साथ)
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
सीरिया में तख्तापलट के बाद इजरायल एक्टिव, 50 साल बाद गोलान बफर जोन में तैनात की सेना